शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss fame nehha pendse respond to trolls for making fun of her boyfriend shardul singh
Written By

बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह का यूजर्स ने उड़ाया मजाक, नेहा पेंडसे ने दिया करारा जवाब

Nehha Pendse
'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट रह चुकीं नेहा पेंडसे पिछले दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहीं। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड को ट्रोल किया जाने लगा।


यूजर्स कमेंट करके कहने लगे, शार्दुल कितने मोटे हैं। नेहा पेंडसे ने उस समय तो शार्दुल को लेकर आए ऐसे कमेंट्स को इग्नोर कर दिया था लेकिन हाल में उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। 
 
Photo : Instagram
नेहा पेंडसे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'शार्दुल ही नहीं बल्कि लोगों ने मुझे भी कई बार ट्रोल किया है। मे आई कम इन मैडम के दौरान जब मेरा वजन बढ़ गया था तब लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था। मेरा मानना है कि आप एक एक्टर के लुक पर कमेंट कर सकते हैं लेकिन उसे टारगेट करना पूरी तरह से गलत है।'
 
नेहा ने आगे कहा कि जो लोग ऐसे कमेंट करते हैं उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वो अभिनेता फिजिकल, इमोशनल या किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हो। शार्दुल तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी ताल्लुक नहीं रखते हैं वो बिजनेसमैन हैं तो उन्हें ट्रोल करना बेहद हास्यास्पद है। ये ही मिला है क्या, कोई और नहीं मिला क्या, जैसे कॉमेंट्स नहीं करने चाहिए।
 
Photo : Instagram
नेहा ने ट्रोलर्स से सवाल पूछते हुए कहा है कि, 'मैं जानना चाहती हूं कि क्या उन्हें मालूम है कि वो मुझे कितना खुश रखता है। आप इस तरह से तय करने वाले होते कौन हैं कि मेरे लिए कौन सही है और कौन गलत? मुझे समझ नहीं आता कि यह नकारात्मक फ्रस्टेशन कहां से आती हैं।' 
 
शादी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, 'यह एक महाराष्ट्रियन वेडिंग होगी जो कि 2020 की शुरुआत में होगी। मेन फंक्‍शन के लिए मैंने साड़ी पहनने का प्‍लान किया है। जहां तक हनीमून की बात है, शार्दुल ने मुझे हाल ही में अंटार्कटिका क्रूज की कुछ तस्‍वीरें दिखाई हैं तो हो सकता है कि हम ऐसी ही किसी जगह पर जाएं।'
ये भी पढ़ें
चार बिल्लियों ने जहरीले सांप को घेरकर किया हमला, नील नितिन मुकेश ने शेयर किया वीडियो