बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss fame abdu rozik getting married on 7 july with emirati girl amira
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2024 (10:52 IST)

3 फुट के अब्दू रोजिक को मिली दुल्हन, इस दिन यूएई में रचाएंगे शादी

bigg boss fame abdu rozik getting married on 7 july with emirati girl amira - bigg boss fame abdu rozik getting married on 7 july with emirati girl amira
Abdu Rozik Wedding: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आए ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। 3 फुट के अब्दू ने शो में सभी का दिल जीता था। अब अब्दू रोजिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में ये गुड न्यूज शेयर की है। 
 
अब्दू रोजिक ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने जीवन का प्यार मिल गया है और वह शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 
 
20 साल के अब्दू 7 जुलाई को यूएई में अमीरा नाम की लड़की से निकाह करेंगे। वीडियो में अब्दू ने कहा, मैंने अपनी लाइफ में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हो जाऊंगा। मुझे इतना प्यार और मेरा इतना सम्मान करने वाला जीवनसाथी मुझे मिलेगा। 7 जुलाई की तारीख सेव कर लें। मैं कितना खुश हूं इसे आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता। 
 
अब्दू ने कहा, दोस्तो आप लोगों को पता है कि मैं 20 साल का हूं। मैंने कितना सपना देखा था कि मेरी लाइफ में कोई मुझे प्यार और सम्मान करने वाला मिले। ये मेरा सपना था और अब अचानक मुझे वो लड़की मिल गई है, जो मेरी इज्जत करती हैं, मुझे बहुत प्यार करती हैं। 
 
उन्होंने कहा, मेरी कम हाइट की वजह से मुझे काफी ट्रोल किया गया था। लोगों ने कहा कि तुम इतने छोटे हो, कोई तुमसे शादी कैसे करेगा। मेरी होने वाली वाइफ बहुत प्यारी है। मैं अपनी वाइफ को बहुत प्यार करूंगा। उसे अलग-अलग देशों की सैर पर ले जाऊंगा। जो लोग भी मेरी शादी में आना चाहते हैं, प्लीज आइएगा। 
 
बता दें कि अब्दू रोजिक ताजिकिस्तान के लोकप्रिय संगीतकार हैं। उन्होंने बिग बॉस 16 से भारत में भी जबरदस्त लोकप्रियता मिली हैं। अब्दू ने भारत में अपना एक रेस्टोरेंट भी खोला है। 
 
ये भी पढ़ें
शादी के 6 साल बाद पिता बनेंगे जस्टिन बीबर, फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज