Jolly LLB 3 में हुईं हुमा कुरैशी की एंट्री, एक बार फिर निभाएंगी पुष्पा पांडे का किरदार
Huma Qureshi in Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की शूटिंग अजमेर में शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी की भी एंट्री हो गई है।
हुमा कुरैशी ने खुद सोशल मीडिया पर जॉली एलएलबी 3 में शामिल होने की अपडेट दी है। हुमा कुरैशी ने 'जॉली एलएलबी 2' में पुष्पा पांडे नाम का किरदार अदा किया था। फिल्म की तीसरे पार्ट में भी वो इसी रोल के साथ वापसी कर रही हैं।
हुमा कुरैशी ने फिल्म के सेट अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो को शेयर करते हुए हुमा कुरैशी ने जानकारी दी कि वो जॉली एलएलबी 3 का हिस्सा हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, जॉली एलएलबी 3 में पुष्पा पांडे वापस लौट आई है और पिंक कलर में खूबसूरत लग रही है, जिसे अक्षय कुमार ने क्लिक की है...
बता दें कि 'जॉली एलएलबी' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अरशद वारसी ने मुख्य किरदार निभाया था। वहीं, साल 2017 में रिलीज 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। अब जॉली एलएलबी 3 में अरशद और अक्षय दोनों नजर आएंगे।