गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. justin bieber will soon become a father hailey biebers pregnancy announced
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2024 (11:41 IST)

शादी के 6 साल बाद पिता बनेंगे जस्टिन बीबर, फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज

justin bieber will soon become a father hailey biebers pregnancy announced - justin bieber will soon become a father hailey biebers pregnancy announced
Justin Bieber-Hailey Bieber announce pregnancy : पॉप स्टार जस्टिन बीबर के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो और तस्वीरें शेयर करके अपनी वाइफ हैली की प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। शादी के 6 साल बाद कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाला है। 
 
वीडियो में हैली का बेबी बंप साफ नजर आ रही है। वहीं तस्वीरों में हैली वेडिंग गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। हैली बीबर का यह मेटरनिटी फोटोशूट बेहद खास है, क्योंकि फोटोग्राफर उनके पति जस्टिन बीबर बने थे। वह कभी हैली की तस्वीरें क्लिक करते तो कभी उन्हें किस करते नजर आ रहे है। 
 
बता दें कि जस्टिन बीबर ने जुलाई 2018 में मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई की थी। दोनों ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग सेरेमनी रखी थी। जस्टिन बीबर और हैली बीबर की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी। 
 
जस्टिन ने हैली से पहले सिंगर सेलेना गोमेन को भी डेट किया था। 2010 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थीं। हालांकि 2 साल बाद ही दोोनं का ब्रेकअप हो गया था। 
ये भी पढ़ें
क्या सलमान खान की बहन अर्पिता से तलाक लेने वाले थे आयुष शर्मा? एक्टर ने खोला राज