गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aayush sharma talk about divoce rumours with wife arpita khan after 10 year marriage
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2024 (11:54 IST)

क्या सलमान खान की बहन अर्पिता से तलाक लेने वाले थे आयुष शर्मा? एक्टर ने खोला राज

aayush sharma talk about divoce rumours with wife arpita khan after 10 year marriage - aayush sharma talk about divoce rumours with wife arpita khan after 10 year marriage
Aayush Sharma Recalls Divorce Rumours with Arpita: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने साल 2014 में आयुष शर्मा संग शादी रचाई थी। दोनों की शादी को एक दशक होने वाला है। इन 10 सालों में क बार खबरें आई कि आयुष और अर्पिता अलग होने जा रहे हैं। अब आयुष शर्मा ने ऐसी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष शर्मा ने बताया कि कैसे एक बार उनसे एक पैपराजी ने पूछा था कि क्या वो अर्पिता खान को तलाक दे रहे हैं? अभिनेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह सुनकर वह हैरान रह गए थे। 
 
न्यूज 18 संग बात करते हुए आयुष शर्मा ने कहा, मैं अपने बेटे आहिल के साथ डोसा खाने के लिए बाहर निकला था और पैपराज़ी ने उन्हें यह पूछने के लिए पकड़ लिया कि क्या वह तलाक की अर्जी देने वाले हैं। पहले तो मैं सवाल सुनकर चौंक गया, लेकिन बाद में अपनी पत्नी अर्पिता खान के साथ खूब हंसे थे। 
 
आयुष ने कहा, जब मैं घर वापस आया, तो मैंने अर्पिता से पूछा कि क्या वह मुझे तलाक देने जा रही हैं और हम इस पर खूब हंसे। अर्पिता उनके लिए सपोर्ट पिलर रही हैं, लेकिन उन्होंने उन्हें एक कठोर आलोचक भी कहा। 
 
अर्पिता की तारीफ करते हुए आयुष ने कहा, वह बहुत आलोचनात्मक व्यक्ति हैं। मेरी फिल्में देखते समय वह फ्लो में आ जाती हैं। यदि निरंतरता में कोई झटका है, तो उन्हें दिक्कत होती है। अर्पिता को अगर कुछ पसंद नहीं आता, तो कई बार उन्होंने रिलीज से पहले कुछ सीन्स को हटाने के लिए भी कहा है। 
 
आयुष शर्मा और अर्पिता की पहली मुलाकात क्रॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। ऐसी भी अफवाहें उड़ी थी कि इंडस्ट्री में काम पाने के लिए आयुष ने सलमान खान की बहन संग शादी रचाई। 
 
ये भी पढ़ें
क्रिकेट बॉल से सजी ड्रेस पहन जाह्नवी ने दिखाया किलर अंदाज, देखिए तस्वीरें