• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 18 shilpa shirodkar out from the show before grand finale
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2025 (11:36 IST)

Bigg Boss 18 : फिनाले से पहले हुआ शॉकिंग मिड वीक एविक्शन, शिल्पा शिरोडकर हुईं बाहर

Bigg Boss 18 : फिनाले से पहले हुआ शॉकिंग मिड वीक एविक्शन, शिल्पा शिरोडकर हुईं बाहर - bigg boss 18 shilpa shirodkar out from the show before grand finale
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इससे पहले शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में टॉप 7 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर बचे थे। 
 
लेकिन अब मेकर्स ने फिनाले से पहले एक और शॉकिंग मिड वीक एविक्शन कर दिया है। खबरों के अनुसार शिल्पा शिरोडकर को शो से बाहर कर दिया गया है। बीते दिनों शिल्पा पर आरोप लगे थे कि वह विवियन और करणवीर के सहारे शो में चल रही हैं। उनकी परफॉर्मेंस को लेकर कई बार सवाल उठ चुके थे।
 
बताया जा रहा है कि घर में फिनाले वीक में ओमांग कुमार आएंगे। ओमंग कुमार पिछले कई साल से BB हाउस को डिजाइन कर रहे हैं। वो घरवालों को उनके घर से आए लेटर्स देंगे। इसके बाद ओमंग कुमार जाते-जाते शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन का ऐलान कर सकते हैं। 
 
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की एक्ट्रेस रही हैं। शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर भी एक्ट्रेस हैं। वहीं उनके जीजा महेश बाबू साउथ सुपरस्टार हैं। बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने जा रहा है।