मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 promo vicky jain and munawar faruqui fierce fight
Last Modified: बुधवार, 17 जनवरी 2024 (17:51 IST)

Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारुकी-विक्की जैन के बीच हुई लड़ाई, अंकिता के पति को बोले- टनल तक छोड़कर आऊंगा...

शो के लेटेस्ट प्रोमो में टास्क के दौरान मुनव्वर और विक्की के बीच भयंकर लड़ाई होती दिख रही है

bigg boss 17 promo vicky jain and munawar faruqui fierce fight - bigg boss 17 promo vicky jain and munawar faruqui fierce fight
  • 28 जनवरी को होगा शो का फिनाले
  • 8 कंटेस्टेंट बचे हैं शो में 
  • इस हफ्ते हो सकते हैं दो कंटेस्टेंट बाहर
bigg boss 17 promo : रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के घर में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। 28 जनवरी को दर्शकों को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। इससे पहले घर में कंटेस्टेंस के बीच टॉर्चर टास्क हुआ। इस टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। 
 
टीम A में मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी हैं। वहीं टीम B में विक्की जैन, ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे और आयशा खान हैं। पहले दिन टीम ए को टॉर्चर किया गया, जिसके बाद बिग बॉस ने टास्क को अगले दिन पर छोड़ दिया। 
 
वहीं अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर और विक्की जैन के बीच भयंकर लड़ाई होती दिख रही है। मुनव्वर विक्की की गिरेबान पकड़े दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि टीम बी घर के सारे मसाले छिपाने में लगे हैं। विक्की जैन टास्क में इस्तेमाल होने वाली बाल्टियां भी छत पर फेंक देते हैं।
 
इसके बाद मुनव्वर घर में लगे पेड़ पर चढ़कर वाइपर से उन्हें उतारने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन विक्की उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं और मुनव्वर के हाथ से वाइपर खिंच लेते हैं। विक्की के ऐसा करने से मुनव्वर नीचे गिर जाते हैं। इससे मुनव्वर का पारा काफी ज्यादा हाई हो जाता है। मुनव्वर सीधा विक्की की गिरेबान पकड़ लेते हैं। 
 
मुनव्वर और विक्की के बीच जमकर बहस होती है। इसके बाद मुनव्वर विक्की से कहते हैं, 'तुझे भी टनल तक छोड़कर आउंगा। तुझे नि‍कालकर दिखाऊंगा। पानी की भीख मंगवाऊंगा।' 
 
ये भी पढ़ें
अबू धाबी में बन रहे मंदिर के दर्शन करने पहुंचे विवेक ओबेरॉय, बोले- मूर्तियों में शक्ति का एहसास होता है...