गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pm narendra modi shares lata mangeshkar last recorded verse ahead of ram mandir pran pratishtha
Last Modified: बुधवार, 17 जनवरी 2024 (14:01 IST)

पीएम मोदी को आई लता मंगेशकर की याद, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले शेयर किया स्वर कोकिला का आखिरी भजन

मोदी बोले- जिन लोगों की कमी खलेगी उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं

pm narendra modi shares lata mangeshkar last recorded verse ahead of ram mandir pran pratishtha - pm narendra modi shares lata mangeshkar last recorded verse ahead of ram mandir pran pratishtha
  • 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
  • पीएम मोदी कर रहे सोशल मीडिया पर भजन शेयर
  • कई सेलेब्स समारोह में भाग लेने पहुंचेगे अयोध्या 
PM Modi remembered Lata Mangeshkar: अयोध्या में निर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाने वाला है, जिसकी तैयारी जोरों-शोरो से चल रही है। इस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र भी बांटे जा रहे हैं। 
 
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य समारोह से पहले सोशल मीडिया पर कलाकारों के गाए हुए राम भजन शेयर कर रहे हैं। वहीं अब पीएम मोदी ने दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर को याद करते हुए उनका आखिरी भजन शेयर किया है। 
 
पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को याद करते हुए लिखा, 'जैसा कि देश बड़े उत्साह के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, जिन लोगों की कमी खलेगी उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं। यहां उनके द्वारा गाया गया एक श्लोक है। उनके परिवार ने मुझे बताया कि यह आखिरी श्लोक था जिसे उन्होंने रिकॉर्ड किया था।'
 
बता दें कि लता मंगेशकर द्वारा रिकॉर्ड किया गया आखिरी श्लोक 'श्री रामार्पण' है। 92 साल की उम्र में 6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर का देहांत हो गया था। पीएम मोदी संग उनका रिश्ता भाई-बहन के रिश्ते से कम नहीं था।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 : पति संग रोमांटिक हुईं अंकिता लोखंडे, विक्की जैन बोले- नेशनल टीवी पर नहीं लगता अच्छा