गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharmas viral video wins fans hearts with grass slippers
Last Updated : बुधवार, 17 जनवरी 2024 (14:48 IST)

घास की चप्पल पहन निकलीं अदा शर्मा, फैंस ने की जमकर तारीफ

अदा शर्मा की फैशन पसंद उनकी विशिष्ट स्टाइल को दर्शाती है

adah sharmas viral video wins fans hearts with grass slippers - adah sharmas viral video wins fans hearts with grass slippers
  • फैंशन सेंस से जीत लेती हैं फैंस का दिल
  • द केरल स्टोरी से मिली है लोकप्रियता 
  • जल्द फिल्म बस्तर में दिखेंगी अदा
Adah Sharma Viral Video: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द केरल स्टोरी' की स्टार अदा शर्मा सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने अनोखे फैशन स्टेटमेंट की वजह से भी सुर्खियों में रहती है। हाल ही में अदा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उनकी चप्पल ने सभी का ध्यान खींच लिया। 
 
अदा शर्मा एक सिम्पल सफेद कुर्ती और आसमानी रंग की पेंट पहनी दिखीं, जो उनकी सुंदरता को प्रदर्शित कर रही थी। हालांकि, जिस चीज़ ने नेटिज़न्स का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह है उनकी घास की चप्पलें, जो पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर देती है।
 
अपनी मौलिकता और पारदर्शी व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली अदा शर्मा की फैशन पसंद उनकी विशिष्ट स्टाइल को दर्शाती है। घास की चप्पल पहने हुए उनके वायरल वीडियो देख नेटिज़न्स ने पर्यावरण के अनुकूल फैशन को बढ़ावा देने के लिए उनकी सराहना की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद भी चमक रही हैं। उनकी अगली फिल्म है, 'बस्तर - द नक्सल स्टोरी', जो 15 मार्च, 2023 को रिलीज़ होने वाली है, और लोग इस फिल्म को लेकर काफी बेताब है। इस फिल्म में अदा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक सैनिक की भूमिका में नजर आएगी। 
 
इसके अलावा अदा शर्मा सनफ्लावर सीज़न 2 में पहली बार कॉमेडी रोल में नजर आएगी, उनको कॉमेडी किरदार में देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक है। 
ये भी पढ़ें
सर्दी का इतना मजेदार चुटकुला आपने कही नहीं पढ़ा होगा : लाइव सेटिंग