गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt praises vikrant massey starrer film 12th fail
Last Modified: बुधवार, 17 जनवरी 2024 (12:57 IST)

आलिया भट्ट को पसंद आई '12वीं फेल', विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की तारीफ की

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी है

alia bhatt praises vikrant massey starrer film 12th fail - alia bhatt praises vikrant massey starrer film 12th fail
Movie 12th Fail: विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त तारीफें मिली है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी है। 
12वीं फेल स्टूडेंट लाइफ पर आधारित फिल्म है, जिसमें उन छात्रों की कहानी दिखाई गयी है जो आईएएस और आईपीएस बनने की इच्छा लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर आते हैं। कई सितारे फिल्म '12वीं फेल' की तारीफ कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हो गई हैं।

 
आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्म 12वीं फेल देखी है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर '12वीं फेल' का पोस्टर शेयर करते नोट लिखा और फिल्म के साथ-साथ पूरी कास्ट की तारीफ की। 
आलिया ने लिखा, सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक, जो मैंने कुछ समय में देखी है। बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस। बहुत-बहुत खूबसूरत। विक्रांत मैसी आप बहुत शानदार है। मैं हैरान हूं। मेधा शंकर, मनोज की जर्नी में दिल और आत्मा। बहुत स्पेशल, फ्रेश और सभी चीजें दिल छू लेने वाली थीं। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, अनंतविजय, आउटस्टैंडिंग। आखिर में विधु विनोद चोपड़ा सर- यह फिल्म वाकई हिट है। बहुत मूविंग, इंस्पायरिंग और कम्प्लीट। फिल्म देखकर बहुत अच्छा लगा।
 
बता दें कि '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी ने रियल लाइफ के आईपीएस अफसर मनोज कुमार का किरदार निभाया और मेधा शंकर उनकी पत्नी और आईआरएस अफसर श्रद्धा के रोल में नजर आईं। फिल्म में मनोज कुमार की गरीबी के जाल से निकलकर आईपीएस अफसर बनने के सफर को दिखाया गया है।
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी को आई लता मंगेशकर की याद, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले शेयर किया स्वर कोकिला का आखिरी भजन