गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 tina dutta flirts with abdu rozik promo video viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (15:28 IST)

बिग बॉस 16 : इस कंटेस्टेंट पर आया टीना दत्ता का दिल, पूछा- 'क्या तुम्हारी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं'

बिग बॉस 16 : इस कंटेस्टेंट पर आया टीना दत्ता का दिल, पूछा- 'क्या तुम्हारी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं' | bigg boss 16 tina dutta flirts with abdu rozik promo video viral
सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' की शुरुआत हो चुकी है। शो के पहले दिन से ही तजाकिस्तान के फेमस सिंगर अब्दू रोजिक दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं। बिग बॉस के घर में भी हर कोई अब्दू पर प्यार लुटाता नजर आ रहा है। 

 
'बिग बॉस 16' के घर में 'उतरन' फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी एंट्री की है। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें टीना दत्ता, अब्दू रोजिक को शादी और डेट करने का ऑफर दे रही हैं। 
 
प्रोमो वीडियो में टीना और अब्दू साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीना अब्दू से कहती हैं कि हम तुम्हारा स्वयंवर करा रहे हैं। क्या मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं और तुमको डेट कर सकती हूं। टीना की बातें सुनकर अब्दू मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं कि आप बहुत क्यूट हैं। 
 
इसके जवाब में टीना कहती हैं कि वह भी बहुत क्यूट हैं। आपके चीक्स अमेजिंग हैं। मुझे आपकी स्माइल बहुत पसंद है। टीना की बातें सुनकर अब्दू शरमाने लगते हैं। 
 
बता दें कि अब्दू रोजिक हिंदी नहीं बोल पाते हैं। बिग बॉस ने साजिद खान को उनका ट्रांसलेटर बनने की जिम्मेदारी दी है। घर में अब्दू रोजिक और साजिद खान की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। अब्दू रोजिक सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आने वाले हैं।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
डीप नेक ड्रेस में खुशी कपूर का बोल्ड अंदाज, तस्वीरें वायरल