इसी बीच सलमान खान ने भी अफसाना को बुरी तरह लताड़ा है। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान वीकेंड का वार में अफसाना खान की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। अफसाना खान ने झगड़े के दौरान शमिता शेट्टी की उम्र, लुक्स, करियर और पर्सनैलिटी पर कमेंट किया था।
#WeekendKaVaar mein @BeingSalmanKhan lenge #Afsanakhan ki khabar!
— ColorsTV (@ColorsTV) October 16, 2021
Kya hoga?
Dekhiyega zaroor aaj 9.30 PM baje sirf #Colors par.
Catch it before TV on @VootSelect.@TRESemmeIndia @LotusHerbals @aapkabirbal @ShamitaShetty @imjaybhanushali pic.twitter.com/Axj5ngatW0
अफसाना का ये गुस्सैल रवैया सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। प्रोमो में सलमान, अफसाना खान को लताड़ते हुए कहते हैं, 'घटिया औरत' कौन है और कौन नहीं, आप डिसाइड करेंगी?' इस पर अफसाना कहती हैं, 'आप बड़े हो।' लेकिन सलमान उन्हें बीच में ही रोकते हैं और कहते हैं, 'नहीं, नहीं मैं बुड्ढा हूं।'
अफसाना सफाई में कहती हैं कि वह गुस्से में थीं। लेकिन सलमान उनकी एक नहीं सुनते और कहते हैं, 'गुस्से में हो तो कुछ भी बोल दोगी? आपकी ज़ुबान तो चलती ही है, उसके साथ आपके हाथ भी चलते हैं। आपका ना एक सेट पैटर्न है। मेरी चॉइस होती तो मैं आपको इस घर से बेघर कर देता।
इसके बाद अफसाना खान कहती हैं, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं घर से बाहर जाने के लिए तैयार हूं। अब सलमान आगे क्या करेंगे? क्या अफसाना घर से निकाल दी जाएंगी या अपने किए की माफी मांगेंगी? यह आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।