शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 salman khan blasts sonali phogat for threatening housemates
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जनवरी 2021 (13:04 IST)

Bigg Boss 14 : सोनाली फोगाट की धमकियों से भड़के सलमान खान, बोले- बाहर की धमकी दोगी? क्या कर लेंगी आप

Bigg Boss 14 : सोनाली फोगाट की धमकियों से भड़के सलमान खान, बोले- बाहर की धमकी दोगी? क्या कर लेंगी आप - bigg boss 14 salman khan blasts sonali phogat for threatening housemates
'बिग बॉस 14' में इन दिनों भाजपा नेता सोनाली फोगाट के काफी चर्चे हो रहे हैं। शो में सोनाली फोगाट खुलेआम कंटेस्टेंट्स को धमकियां देती नजर आती हैं। सोनाली फोगाट का रवैया काफी चौंका रहा है। हाल ही के एपिसोड में तो उन्होंने सारी सीमाएं लांघते हुए रुबीना दिलैक को न सिर्फ भद्दी गाली दी, बल्कि घरवालों को भी धमकियां दीं।

 
रुबीना संग हुई लड़ाई के दौरान सोनाली फोगाट ने कई बार ये कहा कि उनके आदमी बाहर देख लेंगे। सोनाली की ये धमकियां निक्की तंबोली संग भी जारी रही। इस वजह से घर में काफी बवाल काटा गया। निक्की तंबोली ने भी 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान के सामने सोनाली द्वारा दी जारी धमकियों के बारे में बताया। इसे सुनकर सलमान का खून खौल गया। 
 
मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज़ किया है, जिसमें सलमान रुबीना को दी गाली के लिए सोनाली को लताड़ रहे हैं और फिर तभी निक्की सोनाली द्वारा दी धमकी का जिक्र करती हैं। वह कहती हैं, 'सोनाली फोगाट कहती हैं कि मेरे बंदे बाहर देख लेंगे। मेरा ये पावर, मेरा वो पावर।' 
 
यह सुनकर सलमान भड़क जाते हैं और सोनाली फोगाट से बोलते हैं, 'बाहर की धमकी दोंगी आप? क्या करोगी क्या आप, बताओ।' सोनाली भी थोड़ा गुस्से में आ जाती हैं और पलटकर सलमान को जवाब देती हैं, 'सलमान जी मैंने घर के बाहर का नहीं बोला है। किसको कहा मैंने, मुझे बता दीजिए, मुझे दिखा दीजिए।' 
 
तब सलमान बोलते हैं, 'जी दिखा चुके हैं हम।' लेकिन सोनाली साफ इनकार कर देती हैं और बोलती हैं कि वह इसे नहीं मानतीं कि उन्होंने बाहर के लोगों को लेकर कुछ धमकी दी है। तब सलमान बोलते हैं, 'आपके मानने या ना मानने से क्या होगा सोनाली जी। आपकी भी बच्ची देख रही है ये शो। ये आपके ऊपर सूट करता है?'
 
खबरों के अनुसार, सलमान खान ने राखी सावंत की भी खूब क्लास लगाई और अभिनव शुक्ला को भी वाइफ रुबीना दिलैक के प्रति बर्ताव के लिए खूब सुनाया। वहीं ऐसी भी खबर है कि इस हफ्ते कोई इविक्शन नहीं होगा। 
 
ये भी पढ़ें
काला हिरण शिकार मामला : कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, अगली सुनवाई अब इस दिन