• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 sonali phogat abuses rubina dilaik video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (17:30 IST)

Bigg Boss 14 : घर में हुआ जमकर हंगामा, सोनाली फोगाट ने दी रुबीना दिलैक को गाली

Bigg Boss 14 : घर में हुआ जमकर हंगामा, सोनाली फोगाट ने दी रुबीना दिलैक को गाली - bigg boss 14 sonali phogat abuses rubina dilaik video viral
'बिग बॉस 14' के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में कंटेस्टेंट आपस में खूब उलझ रहे हैं। बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली सोनाली फोगाट और रुबीना दिलैक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में सोनाली फोगाट और रुबीना दिलैक आपस में बुरी तरह से झगड़ रही हैं और एक दूसरे को गालियां तक दे रही हैं। वीडियो में सोनाली फोगाट बोलती हैं कि किसने मेरा नाम तोड़ा है। इस पर रुबीना कहती हैं कि मैंने तोड़ा है। इसके बाद दोनों के बीच गर्मागर्मी की शुरुआत हो जाती है।
 
घर में मौजूद बाकी कंटेस्टेंट दोनों को हटाते दिख रहे हैं। झगड़े में सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलैक को भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। गाली सुनते ही रुबीना और अभिनव का पारा चढ़ गया। रुबीना कहती हैं, आपकी बेटी भी है आप अपनी बेटी को भी यही गाली देती हैं? अगर देती हैं तो कैसी मां हैं फिर आप?
 
बता दें कि सोनाली फोगाट इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट की गई हैं। सोनाली जब से नॉमिनेट हुई हैं तब से किस न किसी से भिड़ ही रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश के 10 खास समुद्री तट, चौंका देने वाले सुंदर दृश्‍यों के साथ सैर-सपाटा