रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachcha talk about his allahabad home tweet viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (16:53 IST)

अमिताभ बच्चन को याद आया अपना इलाहाबाद वाला घर, बोले- हम अपने घर में कभी भी...

अमिताभ बच्चन को याद आया अपना इलाहाबाद वाला घर, बोले- हम अपने घर में कभी भी... - amitabh bachcha talk about his allahabad home tweet viral
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनका हर पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। इस बार भी बिग बी अपने एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गए है। पोस्ट में उन्होंने एक ट्विटर यूजर को जवाब दिया है।

 
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'अगर दुनिया विश्वास पर चलती तो किसी के दरवाजे पर ताले नहीं होते।' इस ट्वीट के जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'पर भाईसाहेब, ऐसे दिन हमने देखें हैं इलाहाबाद में। हम अपने घर में कभी भी ताला नहीं लगाते थे।'
 
उन्होंने लिखा, 'घर का गेट हमने कभी बंद होते नहीं देखा, वो सदा खुला ही रहता था। हां, पर अब ऐसा नहीं हो सकता। आजकल तो सलाह देने वाले कहते हैं, जुबान पे भी ताला लगा के रखिए।'
 
 
बिग बी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस पोस्ट पर मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'सच्ची बात है।'
 
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक मीम वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम... वीडियो में खास बात ये है कि अंडरटेकर और गोल्डबर्ग WWE के रिंग में हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहर और प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे। वहीं, पिछली बार अमिताभ फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे।
 
ये भी पढ़ें
'मैडम चीफ मिनिस्टर' के पोस्टर के लिए ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, जानिए क्या है मामला