दर्शकों के उत्साह को इसी प्रकार जारी रखने के लिए इस शो में एकनया किरदार प्रवेश ले रहा है। लोकप्रिय अभिनेता यश पंडित जल्द ही चव्हाण घराने के जीवन में अधिक मसाला और ड्रामा जोड़ते हुए दिखाई देंगे। यश पंडित जल्द ही शो में डॉ. पुलकित की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं और देवयानी चव्हाण (मिताली नाग द्वारा अभिनीत किरदार) के पति हैं।

यश पंडित ने आगे बताया, इस किरदार के लिए, मैंने विशेष रूप से लोकप्रिय स्पेनिश वेब सीरीज मनी हेस्ट से अपने किरदार की बारीकियों को लिया है और अपने शिक्षकों और प्रोफेसरों से प्रेरणा ली है। इस मेरे लुक में मेरे फैन्स और दर्शक थोड़ा बदलाव भी देख सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरा स्वागत अपनी खुली बाँहों के साथ करेंगे जैसा कि उन्होंने हमेशा से किया है।