मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash pandit to play the role of dr pulkit in the show gum hai kisi ke pyar mein
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (15:36 IST)

'गुम है किसी के प्यार में' शो में डॉ. पुलकित का किरदार निभाएंगे यश पंडित

'गुम है किसी के प्यार में' शो में डॉ. पुलकित का किरदार निभाएंगे यश पंडित - yash pandit to play the role of dr pulkit in the show gum hai kisi ke pyar mein
स्टार प्लस की लोकप्रिय ड्रामा सीरीज 'गुम है किसी के प्यार में' ने अपने लॉन्च के बाद से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं अपनी आकर्षक स्टोरीलाइन, कर्तव्यनिष्ठ कलाकार और क्रू की मदद के चलते या शो सभीटीवी शोज़ में 5 वां रैंक हासिल करने में कामयाब रहा है।

 
दर्शकों के उत्साह को इसी प्रकार जारी रखने के लिए इस शो में एकनया किरदार प्रवेश ले रहा है। लोकप्रिय अभिनेता यश पंडित जल्द ही चव्हाण घराने के जीवन में अधिक मसाला और ड्रामा जोड़ते हुए दिखाई देंगे। यश पंडित जल्द ही शो में डॉ. पुलकित की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं और देवयानी चव्हाण (मिताली नाग द्वारा अभिनीत किरदार) के पति हैं।
 
यश पंडित ने अपनी आगामी भूमिका की तैयारी के बारे में बात करते हुए बताया, मैं खुद को धन्य मानता हूं और इस किरदार को निभाने के लिए खुदको बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं। जब मुझे टेलीविजन पर वापस लौटना था, तो मुझे यह पता था कि उसके लिए मेरा किरदार कुछ अनोखा होना चाहिए और यह एक आदर्श किरदार है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है और यह मेरे लिए यह मौका बिलकुल सही समय पर आया है।
 
यश पंडित ने आगे बताया, इस किरदार के लिए, मैंने विशेष रूप से लोकप्रिय स्पेनिश वेब सीरीज मनी हेस्ट से अपने किरदार की बारीकियों को लिया है और अपने शिक्षकों और प्रोफेसरों से प्रेरणा ली है। इस मेरे लुक में मेरे फैन्स और दर्शक थोड़ा बदलाव भी देख सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरा स्वागत अपनी खुली बाँहों के साथ करेंगे जैसा कि उन्होंने हमेशा से किया है।
 
ये भी पढ़ें
ऑस्कर 2021 की रेस में शामिल हुई विद्या बालन की शार्ट फिल्म 'नटखट'