शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon video to free streaming of-amazon series the family man season 1
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (13:38 IST)

फैंस के लिए खुशखबरी, अमेजन प्राइम पर फ्री में देख सकेंगे 'द फैमिली मैन सीजन 1'

Amazon Prime Video
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' की सफलता के बाद इस सीरीज का दूसरता सीजन जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होने वाला है। दर्शकों को रोमांच से भर देने वाले सीजन 1 के नए एक्शन को रिफ्रेश करने का इससे बेहतर समय और कोई नहीं है।

 
नये सीजन के लॉन्च का इंतजार कम होता जा रहा है और अमेजन प्राइम वीडियो पूरे देश को इंडियन अमेजन ओरिजिनल द फैमिली मैन मुफ्त में देखने का मौका दे रहा है। 14 जनवरी, 2021 से 19 जनवरी 2021 तक नॉन-प्राइम मेम्बर्स द फैमिली मैन के सभी एपिसोड्स फ्री में देख सकेंगे।
 
इस उम्‍दा, एक्शन-ड्रामा सीरीज में एक गुप्त जासूस की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है, जिसका एक परिवार है और उसे अपने जीवन में दो भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं, इन दोनों भूमिकाओं को कभी एक साथ नहीं ला सकता है और उसे अपने परिवार से अपना असली पेशा छुपाना पड़ता है।
 
द फैमिली मैन सीजन 1 में मनोज वाजपेयी, प्रियामणि अय्यर, श्रेया धनवंतरी, शरद केलकर, ज़रीन शिहाब की मुख्य भूमिकाएं थीं और उसका अंत मार्मिक रहा, जबकि आगामी सीजन भी वैसा ही जलवा बिखेरने का वादा करता है।
 
ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर को ओवररेटेड सिंगर कहने पर भड़के अदनान सामी, ट्रोलर्स को कही यह बात