• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. richa chadha apologises for madam chief minister controversial poster
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (17:05 IST)

'मैडम चीफ मिनिस्टर' के पोस्टर के लिए ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, जानिए क्या है मामला

'मैडम चीफ मिनिस्टर' के पोस्टर के लिए ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, जानिए क्या है मामला - richa chadha apologises for madam chief minister controversial poster
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में ऋचा एक पॉलिटिकल पर्सनालिटी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म के एक पोस्टर पर काफी बवाल मचा, जिसके बाद ऋचा चड्ढा ने माफी मांगी है।

 
ऋचा चड्ढा ने कहा कि इस पोस्टर को लेकर अनजाने में जो गलती हुई है, उसके लिए वह माफी मांगती हैं। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा एक ऐसी युवा नेता के तौर पर नजर आने वाली हैं, पिछड़े समुदाय और महिलाओं के हितों के लिए काम करती है।
 
हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें उनके हाथ में झाड़ू दिखाई गई थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने कहा था कि यह दलितों को लेकर स्टीरियोटाइप सोच का परिणाम है। यही नहीं कई लोगों ने फिल्ममेकर की इस बात के लिए भी निंदा की थी, इस रोल के लिए किसी दलित महिला को क्यों नहीं चुना गया।
 
ऋचा चड्ढा ने अब बयान जारी कर कहा है, 'यह फिल्म मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा है। हम सभी ने इससे सीखा है। प्रमोशन भी इस मामले में अलग नहीं है। फिल्म का जो पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। उसकी आलोचना की गई थी। अब भी की जा रही है। 
 
उन्होंने कहा, पोस्टर में जो मेरी एक तस्वीर है, वह फिल्म के ही एक सीन का हिस्सा है, जिसमें मेरे हाथ में झाड़ू है। इसे बहुत से लोगों ने दलितों को लेकर स्टीरियोटाइप सोच समझा है। एक एक्टर के तौर पर मुझे प्रमोशन का मैटीरियल पोस्टिंग के लिए मिलता है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि प्रमोशन मैटिरियल को तैयार करने में मेरा कोई हाथ नहीं होता है।
 
ऋचा चड्ढा ने कहा, यह कहकर मैं जिम्मेदारी मेकर्स के ऊपर नहीं डाल रही हूं। उन्होंने इस गलती को समझा है। उन्होंने इसी के चलते अगले ही दिन नया पोस्टर रिलीज किया था। इस पर हम माफी मांगते हैं और मैं साफ कर दूं कि हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। हमारे दिल में कोई कमी नहीं है।
 
ऋचा चड्ढा कहती हैं कि इस फिल्म में तारा का रोल संघर्ष की कहानी है। यह ऐसी युवा नेता की कहानी है, जो पितृसत्ता, जातिगत उत्पीड़न, क्रूर हिंसा और राजनीति के विश्वासघात के खिलाफ है। उसने पूरे साहस और सम्मान के साथ इस लड़ाई को लड़ा है। 
 
बता दें कि मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और शुभ्रज्योति भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 17 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट के चलते टल गई थी। अब यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : घर में हुआ जमकर हंगामा, सोनाली फोगाट ने दी रुबीना दिलैक को गाली