'बिग बॉस 14' के सेट पर पहुंची डॉक्टर्स की टीम, क्या खतरे में हैं सलमान खान का शो?
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। शो के सेट को लॉकडाउन और कोविड-19 की थीम पर तैयार किया गया है। बीते काफी समय से फैंस 'बिग बॉस 14' के टीवी पर दस्तक देने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कोरोनावायरस की वजह यह शो ऑन एयर नहीं हो पाया है।
इसी बीच खबर आ रही है कि, कुछ समय पहले ही एक डॉक्टर्स की टीम ने 'बिग बॉस 14' के सेट का मुआयना किया है। रिपोर्ट की माने तो कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स और मेजरमेंट्स को चेक करने के लिए ये टीम 'बिग बॉस 14' के सेट पर पहुंची थी।
घर में एक साथ कई लोग रहने वाले हैं ऐसे में मेकर्स सबकी सेहत को लेकर काफी गंभीर हैं। दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस 14' चार अक्टूबर को ऑन एयर होने जा रहा है। ऐसे में मेकर्स इस समय तेजी से अपना काम समेटने में जुटे हुए हैं।
खबरों के अनुसार इस समय 'बिग बॉस 14' के घर का काम पूरा किया जा रहा है। बीते हफ्ते हुई तेज बारिश के चलते 'बिग बॉस 14' के घर को बनाने का काम रोकना पड़ गया था लेकिन इस हफ्ते फिर से काम शुरु हो चुका है। 'बिग बॉस 14' का सेट इस बार फिल्म सिटी में ही बनाया जाएगा जहां पर कोरोनावायरस की सभी गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
खबरों के अनुसार इस बार 'बिग बॉस 14' के प्रीमियर से पहले ही घर के सदस्यों को सेट पर पहुंचना होगा। 14 दिन के आइसोलेशन और कोरोना टेस्ट होने के बाद भी कंटेस्टेंट्स को 'बिग बॉस 14' के घर में जाने की इजाजत मिलेगी। वहीं शो के दौरान भी कोरोनावायरस की सभी गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रखा जाएगा।