गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 vindu dara singh slams asim riyaz and support sidharth shukla
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (13:27 IST)

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में उतरे विंदू दारा सिंह, असीम रियाज को बोले- तू चेला है...

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में उतरे विंदू दारा सिंह, असीम रियाज को बोले- तू चेला है... - bigg boss 13 vindu dara singh slams asim riyaz and support sidharth shukla
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। वहीं शो में दोस्त से दुश्मन बने असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जबरदस्त लडाई देखने को मिल रही है। दोनों एक-दूसरे को टारगेट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई पर बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ असीम को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ सिद्धार्थ को। वहीं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह भी अपने चहीते सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
 
हाल ही में विंदू ने सिद्धार्थ से लड़ाई करने पर असीम रियाज पर निशाना साधा है। विंदू ने ट्वीट कर लिखा, 'सिद्धार्थ शुक्ला पहले दिन से अपने गेम में अकेले ही खेलता है। असीम तू एक चेला है, जो सिर्फ एक झुंड में ही खेल सकता है।'
विंदू दारा सिंह अक्सर ही सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में पोस्ट करते रहते हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर विंदू दारा सिंह और असीम रियाज के भाई उमर रियाज के बीच सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ठनी हुई थी। विंदू ने ट्वीट कर सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर बताया था।
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन चीजें खराब आती हैं : पति- पत्नी का यह जोक हंसा देगा आपको