मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 contestant mahira sharma trolled for copying alia bhatt outfit and hair style
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (17:46 IST)

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं माहिरा शर्मा, ट्रोलर्स ने बताया- गरीबों की आलिया भट्ट

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं माहिरा शर्मा, ट्रोलर्स ने बताया- गरीबों की आलिया भट्ट - bigg boss 13 contestant mahira sharma trolled for copying alia bhatt outfit and hair style
बिग बॉस 13 की कंटेस्‍टेंट माहिरा शर्मा एक बार फिर चर्चा में है। माहिरा सोशल मीडिया पर से बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। इसकी वजह बिग बॉस 13 के फिनाले में पहनी गई माहिरा शर्मा की डेजी ब्लू ऑफ शोल्डण ड्रेस है। यूजर्स माहिरा पर आलिया भट्ट का स्टाइल कॉपी करने का अरोप लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स माहिरा शर्मा को 'गरीबों की आलिया भट्ट' बता रहे हैं। इंस्‍टाग्राम पर 'Diet Sabya' नाम के हैंडल ने माहिरा पर आलिया भट्ट की ड्रेस और स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगाया है। इंस्‍टा पर एक फोटो कोलाज शेयर करते हुए माहिरा की ड्रेस को आलिया की पीच कलर की ड्रेस से कंपेयर किया गया है।
 
बिग बॉस के फिनाले में माहिरा शर्मा ने डेजी ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। अपने इस लुक पर माहिरा शर्मा ने फिशलेट हेयरस्टाइल बनाया था। ऐसा गाउन माहिरा से पहले आलिया भट्ट एक अवॉर्ड शो के दौरान पहन चुकी हैं। आलिया ने लाइट पीच कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इस गाउन के साथ आलिया ने भी फिशलेट बनाई थी। तस्वीरों में माहिरा का लुक आलिया से पूरी तरह कॉपी नजर आ रहा है।
 
सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा की इस फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि माहिरा 'गरीबों' की आलिया भट्ट हैं। जबकि एक ने उन्‍हें 'छि‍पकली' बता दिया। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा है कि माहिरा ने जान-बूझकर ऐसा किया है, ताकि वह चर्चा में आ सके। 
 
बता दें कि माहिरा शर्मा 'बिग बॉस' के फिनाले वीक में एविक्ट हो गई थीं। शो में माहिरा की पारस छाबड़ा संग बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्मफेयर अवॉर्ड पर विवाद के बीच वायरल हुआ सलमान खान का वीडियो, बोले- फालतू अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा