• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhumi pednekar celebrate her birthday with family
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जुलाई 2020 (17:45 IST)

भूमि पेडनेकर ने परिवार संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, मांगी ये खास विश

भूमि पेडनेकर ने परिवार संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, मांगी ये खास विश - bhumi pednekar celebrate her birthday with family
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर भूमि हर साल वो अपने चाहने वालों के बीच रहती आई हैं लेकिन इस साल महामारी के चलते वह अपनी बहन और मां के साथ घर पर समय बिता रही हैं।

 
भूमि ने कहा, इस साल अपने जन्मदिन पर वह एक विश मांगती हैं कि जो लोग कोरोना महामारी से प्रभावित हुए हैं। या जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया। उन्हें कुछ खुशी और शांति मिले। यह तभी होगा जब कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी।
अपना बर्थडे प्लान बताते हुए भूमि ने कहा, इस बार कुछ अलग होगा क्योंकि मैं किसी से नहीं मिलूंगी और घर पर अपने परिवार के साथ रहूंगी। यह बहुत ही सरल और बुनियादी होगा। बर्थडे सेलिब्रेशन की कोई विशेष योजना नहीं है।
 
एक्ट्रेस ने कहा कि इस साल उनका जश्न बहुत अलग होगा। वास्तव में, मैं जन्मदिन बहुत अच्छे से सेलीब्रेट करती हूं। बहुत सारे फ्रेंड्स और अपने बहुत प्रियजनों को शामिल करती हूं। मुझे बहुत कुछ मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस साल मैं सिर्फ अपनी मां और मेरी बहन के साथ ही इसे सेलिब्रेट करूंगी।
 
वहीं भूमि पेडनेकर ने अपने बर्थडे पर केक काटते हुए तस्वीर पोस्ट की। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा, मैं एक और साल बड़ी हो गई, इस मौके पर मैं सोचती हूं कि मैं कितनी किस्मतवाली हूं, कितनी भाग्यशाली। मैं हमेशा अच्छे और प्यारे लोगों के बीच घिरी रही। बहुत सारे अच्छे लोग मेरी जिंदगी में हैं।
 
उन्होंने लिखा, मैं अपने पैशन को फॉलो कर सकी और वो कर दिया जो करना मुझे अच्छा लगता है। जो प्यार मुझे दर्शकों ने दिया। मैं इस काबिल हो सकी कि जो मुझे प्यार, सपोर्ट मिला उसके बदले इस दुनिया को बेहतर स्थान बनाने में अपना योगदान दे सकूं। जिसे मैं चाहती हूं उसकी रक्षा कर सकूं। इन सब चीजों के लिए शुक्रिया। आप लोगों ने जो प्यार दिखाया है उसके लिए सबका धन्यवाद। सभी को बहुत आभार।
 
बता दें कि भूमि पेडनेकर ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म दम लगा के हईशा के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
100 मिलियन क्‍लब में शामिल हुआ अक्षरा सिंह का गाना 'कॉल करें क्या'