शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amazon prime web series bandish bandits teaser released
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2020 (14:54 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो के आगामी शो 'बंदिश बैंडिट्स' का टीजर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

अमेजन प्राइम वीडियो के आगामी शो 'बंदिश बैंडिट्स' का टीजर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर - amazon prime web series bandish bandits teaser released
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आगामी शो 'बंदिश बैंडिट्स' का टीजर रिलीज कर दिया है जिसे देखकर इतना तो तय है कि आने वाले दिनों में मनोरंजन के भारीभरकम डोज के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया जाएगा। अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज़ में रितिक भौमिक और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिकाओं में है।

 
साथ ही नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, कुणाल रॉय कपूर और राजेश तैलंग भी अहम किरदार निभा रहे है। 'बंदिश बैंडिट्स' में राधे और तमन्ना नामक पात्रों की कहानी से रूबरू करवाया जाएगा। राधे एक गायन कौतुक है जो अपने दादा के शास्त्रीय नक्शेकदम पर चलना चाहता है। 
 
वही, तमन्ना भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार बनने के सपने के साथ, एक उभरती पॉप सेंसेशन हैं। लेकिन, तमन्ना के प्यार में पड़ने के बाद राधे की पूरी दुनिया पलट जाती है। तमन्ना को सुपरस्टारडम हासिल करवाने और अपने संगीत व अपने परिवार की विरासत को पूरा करने के बीच फंसे राधे, क्या अपने पास मौजूद हर चीज को खोने के जोखिम में दोनों का सामना करने में सफल होंगे?
 
वेब सीरीज में 10 एपिसोड्स हैं। बंदिश बैंडिट्स में एक रोमांचक मूल साउंडट्रैक भी है, जो प्रसिद्ध संगीत तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय की ओर से कंपोज किया गया है। बता दें कि वेब सीरीज विशेष रूप से 200 देशों और क्षेत्रों में रिलीज़ होगी। शो का ट्रेलर 20 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
घर में सिर्फ 2 ही खटिया है : Gupta ji का यह चुटकुला बहुत बढ़िया है