मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranbir kapoors lookalike junaid shah passes away due to cardiac arrest
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2020 (13:51 IST)

रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद का निधन, चेहरा देख ऋषि कपूर भी हो गए थे हैरान

रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद का निधन, चेहरा देख ऋषि कपूर भी हो गए थे हैरान - ranbir kapoors lookalike junaid shah passes away due to cardiac arrest
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के हमशक्ल और कश्मीरी मॉडल जुनैद शाह का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। 28 साल के जुनैद कश्मीर के रहने वाले थे और उनकी शक्ल हूबहू रणबीर कपूर जैसी लगती थी। एक कश्मीरी जर्नलिस्ट यूसुफ जमील ने जुनैद के निधन के बारे में ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है।
 
जुनैद के निधन की जानकारी देते हुए उनके पड़ोसी और पत्रकार युसुफ जमील ने लिखा, 'हमारे पुराने पड़ोसी निसार अहमद शाह के बेटे जुनैद का कार्डियक अरेस्ट के चलते देर रात निधन हो गया। लोग कहते हैं कि वह बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की तरह दिखते थे। लेकिन मैं कहता हूं वह बहुत बड़ी आशा और ताकत थे अपने बीमार पिता, मां और पूरे कश्मीर की। शक्ति और मोक्ष की तरह थे वह।'
 
जुनैद मॉडलिंग कर रहे थे और रणबीर के हमशक्ल होने की वजह से काफी फेमस भी थे। जुनैद को देखने के बाद रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने भी उनके लुक्स पर हैरानी जताई थी। ऋषि ने उनकी तस्वीर ट्वीट भी की थी। ऋषि कपूर ने लिखा था कि वह भी पहचान नहीं पाए।
 




जुनैद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थे. इंस्टाग्राम पर जुनैद ने अपनी ढेरों तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं। तस्वीरों में जुनैद ने अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं लेकिन एक बात जो कॉमन है वो ये कि सभी में उनका लुक काफी हद तक रणबीर जैसा है।
 
खबरों के मुताबिक जुनैद को कोई दिल की बीमारी नहीं थी। वो अपने माता-पिता के साथ महीने भर पहले ही मुंबई से वापस कश्मीर लौटे थे। जुनैद मुंबई में मॉडलिंग कर रहे थे और उन्होंने अनुपम खेर के मॉडलिंग स्कूल में दाखिला भी लिया था।
 
ये भी पढ़ें
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, बर्थडे पर शेयर की क्यूट तस्वीरें