सुशांत सिंह राजपूत केस : कंगना रनौट बोलीं- आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस शुरू हो गई है। उनके करीबियों का कहना है कि वह डिप्रेशन में थे। इस मामले में कंगना रनौट ने भी सुशांत को लेकर कई बयान दिए हैं। कंगना ने कई फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाए हैं।
वहीं अब कंगना ने कहा है कि अगर वह अपने बयानों को साबित नहीं कर पाती हैं तो पद्मश्री सम्मान वापस कर देंगी। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना कहा, वह अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा देगी यदि वह सुशांत के निधन से संबंधित जांच में अपने बयानों को साबित नहीं कर पाई तो।
कंगना ने खुलासा किया कि सुशांत मामले में एक आधिकारिक प्रभारी उन्हें आने और अपना बयान रिकॉर्ड करने के लिए कहा था। लेकिन वह मनाली में है इसलिए उन्होंने किसी को भेजने के लिए कहा था।
कंगना ने कहा, उन्होंने मुझे बुलाया था, और मैंने उनसे कहा था कि मैं मनाली में हूं, आप किसी को मेरा बयान लेने के लिए भेज सकते हैं, लेकिन मुझे उधर से कोई जवाब नहीं मिला है। मैं आपको बता रही हूं, अगर मैंने कुछ भी कहा है, अगर मैं उसे साबित नहीं कर सकती हूं, और जो सार्वजनिक डोमेन में नहीं है, तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी।
कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों के नामों का खुलासा किया जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में पूछताछ के लिए अभी तक नहीं बुलाया गया है। कंगना के अनुसार निर्माता आदित्य चोपड़ा, फिल्म निर्माता महेश भट्ट, फिल्म निर्माता- निर्देशक करण जौहर और फिल्म समीक्षक राजीव मसंद को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा का बयान मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है।