सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bharat, Katrina Kaif, Priyanka Chopra, Salman Khan
Written By

कैटरीना कैफ के लिए क्यों मुश्किल है 'भारत' में प्रियंका का रोल निभाना

भारत
सलमान खान और अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' के लिए पहली पसंद तो कैटरीना कैफ ही थीं, लेकिन रोल कैटरीना के लिए थोड़ा मुश्किल था इसलिए प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म के लिए राजी कर लिया गया। शायद 'भारत' कैटरीना की किस्मत में ही लिखी थी इसलिए यह फिल्म प्रियंका ने छोड़ दी और कैटरीना को मिल गई। 
 
आखिर इस रोल में ऐसा क्या था जो प्रियंका के लिए आसान था और कैटरीना के लिए मुश्किल? बात दरअसल यूं है कि इस फिल्म में हीरोइन का रोल उत्तर भारतीय लड़की का है जो खूब बक-बक करती है। खूब हिंदी बोलती है। 'शोले' की बसंती याद है ना आपको? बस, वैसा ही रोल है। 
 
प्रियंका की हिंदी बहुत अच्छी है और वे यह रोल आसानी से कर सकती थीं। हिंदी तो कैटरीना भी बोल लेती हैं, लेकिन फर्राटेदार तरीके से नहीं। विदेशी लहजा सामने आ जाता है। इसलिए कैट की बजाय पीसी को चुना गया था। 

 
कैटरीना 'भारत' की टीम में शामिल हो गई हैं। अब उन्हें हिंदी पर मेहनत करना होगी। सुना है हिंदी की ट्यूशन लेनी उन्होंने शुरू कर दी है। 
ये भी पढ़ें
वोग के कवर पेज पर छाई सुहाना खान, बॉलीवुड हीरोइनों से दिखीं ज्यादा ग्लैमरस