• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, John Abraham, Sarafrosh Sequel
Written By

इस हिट फिल्म का सीक्वल नहीं करेंगे आमिर खान, जगह लेंगे जॉन!

आमिर खान
लगभग 19 साल हो गए आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' को रिलीज हुए, लेकिन उनके प्रशंसकों को यह फिल्म अभी भी याद है। 
 
एसीपी अजय सिंह राठौर का किरदार आमिर ने इतने बढ़िया तरीके से निभाया था कि लोग दंग रह गए थे। इसकी वजह ये थी कि उस समय आमिर की इमेज चॉकलेटी बॉय की थी और किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह रोमांटिक हीरो सख्त पुलिस ऑफिसर के रोल को निभा लेगा। 
 
डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मथान को कई लोगों ने कहा भी था कि आमिर को पुलिस के रोल में लेकर कुएं में कूद रहे हो, लेकिन आमिर ने अपने अभिनय और फिल्म ने सफल होकर इनके मुंह बंद करा दिए। 
 
सरफरोश के दूसरे पार्ट की चर्चा लंबे समय से हो रही है। जब सीक्वल का जोर पकड़ने लगा तो बात उठी कि सरफरोश का सीक्वल भी बनाया जाना चाहिए, लेकिन बात नहीं बन पाई। एक बार फिर इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है और खबर आई है कि आमिर खान इस फिल्म का सीक्वल करने के इच्छुक नहीं हैं। 
 
कहा जा रहा है कि आमिर की जगह जॉन अब्राहम को लेने का मन बना लिया गया है और उन्हें फिल्म ऑफर भी कर दी गई है। जॉन सरफरोश का सीक्वल कर सकते हैं। वैसे जॉन मैथ्यू मथान इस पर कुछ कहने से बचना चाहते हैं। उनका कहना है कि अभी तो स्क्रिप्ट पर ही काम चल रहा है। 
ये भी पढ़ें
मीना कुमारी : दर्द की लम्बी कविता