• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. List of Hindi films releasing in August

अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्में

अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्में | List of Hindi films releasing in August
अगस्त का महीना फिल्म वाले बेहद भाग्यशाली मानते हैं। इस महीने से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन इसी महीने आते हैं और छुट्टियों का लाभ फिल्मों को मिलता है। अक्सर इस महीने में एक बड़ी हिट फिल्म भी बॉलीवुड को मिलती आई है। लिहाजा इस महीने पर बड़े निर्माताओं की नजर रहती है और कई फिल्में एक साथ रिलीज भी होती हैं। अगस्त 2018 में भी कई रोचक और उम्दा फिल्में देखने को मिलेंगी, ऐसा माना जा सकता है। 
 
3 अगस्त - फन्ने खान, कारवां, मुल्क, अदृश्य 
यह शुक्रवार बड़ा ही रोचक इसलिए है कि अलग-अलग ज़ॉनर की फिल्में रिलीज हो रही हैं और हर फिल्म के बारे में दर्शकों को उत्सुकता भी है। अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव जैसे उम्दा कलाकारों को लेकर 'फन्ने खान' बनाई गई है और फिल्म के ट्रेलर ने भी माहौल बना दिया है।
 
कारवां में इरफान खान जैसा कलाकार है जिससे फिल्म के प्रति उम्मीद बंध जाती है। जर्नी के जरिये जिंदगी के पहलु खोजने की कहानी इसमें दिखाई गई है और इस फिल्म का ट्रेलर भी अच्छा है। 
 
मुल्क में हिंदू-मुस्लिम का चर्चित मुद्दा उठाया गया है और यह फिल्म अपने विषय और प्रस्तुतिकरण के जरिये चौंका सकती है। ऋषि कपूर और तापसी पन्नू जैसे सशक्त कलाकार इस फिल्म में हैं। इसके साथ ही 'अदृश्य' नामक फिल्म भी 3 अगस्त को रिलीज होगी।    
 
 
10 अगस्त - विश्वरूप 2, लश्टम पश्टम, पाखी, उन्माद 
भारतीय फिल्मों के दिग्गज कलाकार कमल हासन 'विश्वरूप' का दूसरा भाग ला रहे हैं। कमल अब अपनी सोच को फिल्मों के जरिये दर्शाने लगे हैं और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार वे क्या सामने लाएंगे। इस फिल्म के साथ ही लश्टम पश्टम, पाखी और उन्माद जैसे कम बजट की फिल्में भी रिलीज होंगी। 
 
 
15 अगस्त -  गोल्ड, सत्यमेव जयते 
15 अगस्त छुट्टी का दिन होता है और इसका फायदा उठाते हुए दो बड़ी फिल्में बुधवार को ही रिलीज हो रही हैं। अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' में जोरदार टक्कर होगी। 'गोल्ड' में स्वतंत्र भारत के ओलिंपिक में गोल्ड मैडल की कहानी दिखाई गई है जिसमें देशभक्ति और खेल को जोड़ा गया है। 
 
दूसरी ओर 'सत्यमेव जयते' एक हार्डकोर एक्शन मूवी है। जॉन अपने मसल्स को बदमाशों पर आजमाएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर भी पसंद किया गया है और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों ने इस फिल्म को अपने थिएटर्स में लगाने की उत्सुकता दिखाई है। कुल मिलाकर 15 अगस्त को इन दोनों फिल्मों की टक्कर देखने लायक होगी। 
 
24 अगस्त - जीनियस, हैप्पी फिर भाग जाएगी
24 अगस्त का आकर्षण है 'हैप्पी भाग जाएगी' का दूसरा भाग 'हैप्पी फिर भाग जाएगी'। हैप्पी भाग जाएगी में भारत-पाकिस्तान के खट्टे-मीठे रिश्ते को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया था और फिल्म ने बड़े शहरों में अच्छी सफलता भी हासिल की थी। फिल्म में डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा को जोड़ा गया है। क्या पहली फिल्म की सफलता को भुनाने की कोशिश की जा रही है या दूसरे भाग में भी फिल्ममेकर के पास कुछ अलग दिखाने को है, यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 
 
इसी दिन गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले अनिल शर्मा 'जीनियस' लेकर आ रहे हैं। वे अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को इस फिल्म के जरिये लांच कर रहे हैं। उत्कर्ष ने 'गदर' में सनी के बेटे की भूमिका निभाई थी। 
 
31 अगस्त- यमला पगला दीवाना फिर से, स्त्री, राजमा चावल, हल्का 
देओल्स को अपनी सीरिज़ 'यमला पगला दीवाना फिर से' पर अभी भी विश्वास जमा हुआ है। इस सीरिज का पहला भाग सफल और दूसरा असफल रहा था। तीनों देओल्स अभी भी कुछ लोगों को आकर्षित करते हैं। यह एक कॉमेडी मूवी है। 
 
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया। हॉरर और कॉमेडी का अद्‍भुत मेल दिखाई दे रहा है और यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसी के साथ 'राजमा चावल' जैसी फिल्म भी रिलीज हो रही है जिसका विषय हटके है। 'हल्का' नामक फिल्म भी 31 अगस्त को ही रिलीज होगी। 
 
कुल मिलाकर अगस्त में जहां फिल्म इंडस्ट्री को कुछ हिट फिल्में मिल सकती हैं वहीं सिनेमा प्रेमी दर्शकों को कुछ अच्छी फिल्मों का आनंद उठाने का अवसर मिल सकता है।