गुरुवार, 6 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhabiji Ghar Par Hain completed 10 years the cast of the show celebrated in Dehradun
Last Modified: गुरुवार, 6 मार्च 2025 (12:21 IST)

भाबीजी घर पर हैं ने पूरे किए 10 साल, शो के कलाकारों ने देहरादून में मनाया जश्न

भाबीजी घर पर हैं ने पूरे किए 10 साल, शो के कलाकारों ने देहरादून में मनाया जश्न - Bhabiji Ghar Par Hain completed 10 years the cast of the show celebrated in Dehradun
एण्ड टीवी के कल्ट कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं’ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। संजय और बिनैफर कोहली के एडिट 2 के तहत प्रोड्यूस इस सीरियल को 10 साल पूरे हो गए हैं। य शो 2015 में अपने प्रीमियर के बाद से जबरदस्त हास्य, मजेदार डायलॉग्स और यादगार किरदारों के साथ दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है। 
 
आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा), रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) जैसे शानदार कलाकारों की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और दमदार परफॉर्मेंस ने इसे हर घर की पसंद बना दिया है। इस उल्लेखनीय सफर का जश्न मनाने के लिए, कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने देहरादून की खूबसूरत वादियों में एक भव्य समारोह आयोजित किया, जहां उन्होंने शो की 10वीं सालगिरह पर एक विशेष केक भी काटा। 
 
इस खास अवसर पर, पूरी टीम ने शो से जुड़े यादगार पलों के बारे में बात की और दिल से आभार जताया। माहौल खुशी, खूबसूरत यादों और दर्शकों के बेइंतहा प्यार से सराबोर था, जिन्होंने इस शो को पूरे 10 साल तक अपना भरपूर प्यार दिया। 
 
निर्माता बिनैफर कोहली ने कहा, इस मुकाम तक पहुंचना हमारे लिए बेहद गर्व और भावनाओं से भरा पल है। ‘भाबीजी घर पर हैं!‘ का सफर अविश्वसनीय रहा है और यह संभव हुआ है हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों, मेहनती क्रू और सबसे बढ़कर, हमारे दर्शकों के अटूट समर्थन की बदौलत। 
 
उन्होंने कहा, यह शो हमारे दिल के बहुत करीब है और 10 साल पूरे करना इस बात का प्रमाण है कि यह लाखों प्रशंसकों के दिलों में बसा है। हम एण्डटीवी का भी तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमारे विजन पर भरोसा किया और हर कदम पर हमारे साथ खड़े रहे। यह सफर यूं ही आगे बढ़ता रहे और खुशियों का यह सिलसिला बरकरार रहे।
 
आसिफ शेख, जो शो में सबके प्यारे और शरारती विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, ने इस खास मौके पर कहा, यह सच में किसी जादुई सफर से कम नहीं है! पूरे दस साल तक विभूति का किरदार निभाना मेरे लिए एक अनमोल अनुभव रहा है। उसकी मस्ती, अंदाज़ और छोटी-बड़ी मुसीबतों से मेरी ज़िंदगी जुड़ चुकी है। सबसे खास बात यह है कि जिस किरदार को मैं निभा रहा हूं, उसने लाखों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है और लोगों को हंसाया है। हमारे चाहने वालों का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जो हर दिन मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। 
 
अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने कहा, अंगूरी भाभी मेरे दिल के बहुत करीब हैं। उनकी सादगी और उनका मशहूर डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ अब सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए एक एहसास बन चुका है। इतने सालों से इस शो का हिस्सा होना मेरे लिए एक खूबसूरत सफर रहा है, और मैं अपने चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने हमें हमेशा इतना प्यार दिया। देहरादून की खूबसूरत वादियों ने इस जश्न को और भी खास बना दिया। 
 
मनमोहन तिवारी का मजेदार किरदार निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, भाबीजी घर पर हैं’ के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाना एक सपने जैसा लग रहा है। तिवारी जी का किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है, जो हंसी, खुशी और सीख से भरा हुआ है। ये किरदार अब मेरी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, और दर्शकों का प्यार ही हमारी मेहनत को सार्थक बनाता है। सबसे खास बात यह है कि पिछले दस सालों में हमने लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है, और यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।