बेफिक्रे का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड
बेफिक्रे ने बॉक्स ऑफिर पर दूसरे वीकेंड में 6.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आठवे दिन 1.68 करोड़ रुपये, नौवे दिन 2.27 करोड़ रुपये और दसवे दिन 2.84 करोड़ रुपये। दस दिनों में यह फिल्म अब तक 55.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 60 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा क्योंकि अगले सप्ताह 'दंगल' प्रदर्शित होने वाली है और इस वजह से 'बेफिक्रे' सिनेमाघरों से लगभग बाहर हो जाएगी।