• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Befikre, Dangal, Box Office
Written By

बेफिक्रे का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड

बेफिक्रे
बेफिक्रे ने बॉक्स ऑफिर पर दूसरे वीकेंड में 6.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आठवे दिन 1.68 करोड़ रुपये, नौवे दिन 2.27 करोड़ रुपये और दसवे दिन 2.84 करोड़ रुपये। दस दिनों में यह फिल्म अब तक 55.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।


 
फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 60 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा क्योंकि अगले सप्ताह 'दंगल' प्रदर्शित होने वाली है और इस वजह से 'बेफिक्रे' सिनेमाघरों से लगभग बाहर हो जाएगी। 
ये भी पढ़ें
करण जौहर की फिल्म में सलमान-शाहरुख!