रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Banita Sandhu to feature in Sci-fi series Pandora
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2019 (13:15 IST)

‘पोलरॉइड’ फेम प्रिस्सिला क्विंटाना की रूममेट बनेगी वरुण धवन की हीरोइन!

‘पोलरॉइड’ फेम प्रिस्सिला क्विंटाना की रूममेट बनेगी वरुण धवन की हीरोइन! - Banita Sandhu to feature in Sci-fi series Pandora
साल 2018 में वरुण धवन के साथ फिल्म ‘अक्टूबर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री बनिता संधू अब प्रिस्सिला क्विंटाना स्टारर साइंस-फिक्शन सीरीज ‘पंडोरा’ में नजर आएंगी।

डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ओलिवर डेंच, रेचल बैन्नो, जॉन हरलॉन किम, बेन रैडक्लिफ, बनिता, मार्टिन बॉब सेम्पल और नूह हंटले, सीरीज में नजर आएंगे। सीरीज का प्रोडक्शन बुल्गारिया में जारी है।

बनिता ने ट्वीट किया, “द सीडब्ल्यू के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं।”



को-स्टार वरुण धवन ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, “वूहू तुम पर बहुत गर्व है बानी। क्या इसका मतलब यह है कि अब तुम्हें देखने के लिए तुम्हारे एजेंट के साथ संपर्क में रहना होगा।”


सीरीज की कहानी साल 2199 के समय की है। ‘पंडोरा’ की कहानी मूलत: जैक्स की है। जैक्स एक योग्य नवयुवती है, जो अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अपना सब कुछ खो चुकी है, लेकिन पृथ्वी के अंतरिक्ष प्रशिक्षण अकादमी में उसे एक नई जिंदगी मिलती है जहां वह अपने दोस्त के साथ एलियन व इंसान दोनों के खतरों से गैलेक्सी का बचाव करना सीखती है।

सीरीज में प्रिस्सिला क्विंटाना, जैक्स का किरदार निभा रहीं हैं और बनिता संधू, डेलैने पिलर की किरदार में दिखेंगी, जो जैक्स की रूममेट है।
ये भी पढ़ें
सेक्रेट्री बड़ी मस्त है : संटू-बंटू का यह चुटकुला आपको शर्तिया पसंद आएगा