• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Badla, Captain Marvel, Box Office Report, Total Dhamal, Latest Bollywood News
Written By

Box Office पर पहले दिन बदला को दिया कैप्टन मार्वल ने झटका

Box Office पर पहले दिन बदला को दिया कैप्टन मार्वल ने झटका - Badla, Captain Marvel, Box Office Report, Total Dhamal, Latest Bollywood News
साल के कुछ सप्ताह या दिन ऐसे होते हैं जब हॉलीवुड फिल्में बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है। 8 मार्च को रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'बदला' पर हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन मार्वल' भारी पड़ी है। पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैप्टन मार्वल के कहीं ज्यादा है। 
 
शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'बदला' का ट्रेलर पसंद किया गया था, लेकिन इसके बाद न जाने क्यों फिल्म की पब्लिसिटी बहुत कम की गई जबकि शाहरुख खान अपनी फिल्मों का आक्रामक तरीके से प्रचार करने के लिए जाने जाते हैं। जब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आई तो कोई हलचल नहीं हुई, जिसका असर फिल्म की शुरुआत पर पड़ा। 
 
सुबह के शो में 'बदला' की हालत बहुत खराब थी। सिनेमाघरों में मात्र डेढ़ हजार, दो हजार रुपये के कलेक्शन हुए, लेकिन दिन ढलते-ढलते जब फिल्म की तारीफ होने लगी तो शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ गई। पहले दिन यह फिल्म 5.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। 
 
अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्मों की बात की जाए तो पिंक (2016) ने पहले दिन 4.32 करोड़ रुपये और 102 नॉट आउट (2018) ने 3.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इन फिल्मों के मुकाबले बदला के कलेक्शन ज्यादा है। संभव है कि शनिवार और रविवार को बदला के कलेक्शन में अच्‍छा उछाल देखने को मिले, खासतौर पर मल्टीप्लेक्सेस में। 
 
हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन मार्वल' को युवाओं का समर्थन मिला और पहले दिन फिल्म ने जोरदार शुरुआत करते हुए 12.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की। कैप्टन मार्वल की धमाकेदार शुरुआत का असर बदला, टोटल धमाल और लुका छिपी के कलेक्शन पर भी पड़ा है। कैप्टन मार्वल आने वाले दिनों में क्या अपनी इसी रफ्तार को कायम रख पाएगी? यह जानना रोचक होगा। 
 
लुका छिपी ने आठवें दिन 3.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आठ दिनों में यह फिल्म 56.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है जो कि फिल्म की लागत को देखते हुए अच्छा माना जा सकता है। मेट्रो सिटीज़ में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा है। 
 
टोटल धमाल ने 15वें दिन 1.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पन्द्रह दिनों में यह फिल्म 134.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 150 के आंकड़े तक यह फिल्म जा सकती है और इसे हिट कहा जा सकता है। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'सोनचिड़िया' असफल रही है। 
ये भी पढ़ें
सिनेमा एक वैश्विक माध्यम है, इसका देश की सीमाओं से कोई लेना देना नहीं है - अजीत राय