• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidyut jammwal film junglee
Written By

40 साल बाद जंगली में पर्दे पर देखने को मिलेगा इंसान और जानवर का खास रिश्ता

40 साल बाद जंगली में पर्दे पर देखने को मिलेगा इंसान और जानवर का खास रिश्ता - vidyut jammwal film junglee
जंगल पिक्चर्स की अगली फिल्म, खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई फिल्म की बहुत दिनों से चली आ रही कमी को पूरा करनेवाली लग रही है। बच्चों ने अपनी गर्मी की छुट्टियों के लिए पहली अपॉइंटमेंट जंगली के साथ बुक कर ली है, विद्युत जामवाल अभिनीत एक पारिवारिक एक्शन फिल्म, जिसमें धमाकेदार एक्शन और इंसान और जंगली जानवर के बीच की दोस्ती का दिल को छू लेनेवाला संगम देखने को मिलेगा।


जंगली की कहानी विद्युत जामवाल के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जानवरों के डॉक्टर हैं और अपने पिता से मिलने के लिए हाथियों के एक रिजर्व में आते हैं और शिकारियों के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट से उनका सामना होता है जिनसे वो लड़ते हैं। 
 
दर्शकों को इस फिल्म में असली जानवर मौज-मस्ती करते हुए नजर आएंगे, जो तकरीबन 40 सालों के बाद देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म की असली हाथियों के साथ शूटिंग की गई है, जिसमें विद्युत के किरदार के साथ-साथ भोला नाम के एक शानदार हाथी भी मुख्य भूमिका निभाएगा। यह फिल्म बस एक दूजे को बेहद प्यार करनेवाले दो दोस्तों की कहानी ही नहीं है, बल्कि इसमें कलारीपयट्टू जैसी प्राचीन मार्शल आर्ट और जानवर की हरकतों का एक दिलचस्प मेल करके ऐसा एक्शन दिखाया गया है जो पहले कभी नहीं देखा गया है।
 
इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इस फिल्म को अपने बच्चों के लिए थिएटर में देखने के लिए जरूरी बताया है। कुछ लोगों ने विद्युत जामवाल को जंगल का सुपरहीरो बताया, जबकि कुछ दूसरे लोगों ने उन्हें भारत का टार्जन बताया है।

तरण आदर्श जैसे ट्रेड पंडित ने कहा, जंगली एक रोमांचकारी फिल्म की तरह लग रही है जिसे बच्चों और उनके परिवार के लोगों को अपनी ओर खींचना चाहिए। इंसान और हाथियों के बीच के हैरतअंगेज रिश्ते के बारे में भी बताती है।

अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए, कोमल नाहटा कहते हैं, जंगली का ट्रेलर बहुत प्यारा है। उसे देखते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे और मुझे यकीन है कि इस फिल्म में बहुत से मजेदार पल होंगे। दो पीढ़ियों के दर्शकों के लिए, यह एक नई फिल्म होगी क्योंकि लगभग चालीस सालों के बाद इंसान और जानवर के रिश्तों पर आधारित एक मेनस्ट्रीम फिल्म रिलीज होने जा रही है।
 
बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म के अच्छा कारोबार करने की उम्मीद करते हुए, अमूल मोहन ने कहा कि जंगली के ट्रेलर में लोगों को पसंद आने वाला हर तरह का मसाला हैं। जानवर, एक्शन और रोमांच इसमें ऐसा कुछ भी नहीं जो पसंद न आये हैं। विनीत जैन द्वारा निर्मित और प्रीति शाहनी द्वारा सह-निर्मित, जंगली 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
Exclusive Interview: हर उम्र में बदला लेने का तरीका अलग होता है- तापसी पन्नू