गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Badall Pe Paon Hai Bani will get to know the hidden past of Lavanya and Rajat
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (18:03 IST)

बादल पे पांव है : बानी को पता चलेगा लावण्या और रजत का छिपा हुआ अतीत

Badall Pe Paon Hai Bani will get to know the hidden past of Lavanya and Rajat - Badall Pe Paon Hai Bani will get to know the hidden past of Lavanya and Rajat
Badall Pe Paon Hai: सोनी सब का शो 'बादल पे पांव है' एक दृढ़ निश्चयी और महत्वाकांक्षी लड़की, बानी के सफर को दर्शाता है, जो वित्तीय सीमाओं के बावजूद अपने परिवार को बेहतर ज़िंदगी देने की कोशिश करती है। हाल के एपिसोड्स में, बानी (अमनदीप सिद्धू) शेयर मार्केट से हुए अपने मुनाफे से परिवार के लिए गिफ्ट खरीदती है, और यह बात वह रजत (आकाश आहूजा) से छिपाकर रखती है। 
 
बानी के व्यवहार से प्रभावित होकर, रजत उसे ईयरपॉड उपहार में देता है, जिससे दोनों के बीच एक रोमांटिक पल बनता है। आने वाले एपिसोड्स में, जबकि बानी और रजत की नज़दीकियां बढ़ने लगती हैं, एक चौंकाने वाले खुलासे से उनकी खुशियों के बर्बाद होने का खतरा पैदा हो जाता है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

बानी को रजत और लावण्या (भाविका चौधरी) की एक रोमांटिक फ़ोटो मिलती है, जिससे पता चलता है कि वे रजत और बानी की शादी से पहले डेट कर रहे थे। इस बात से आहत होकर कि रजत ने इसे छिपाया है, बानी उससे जवाब मांगती है, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस होती है। 
 
अपने गुस्से में, बानी जल्दी से घर से बाहर निकल जाती है, जिससे रजत को चिंता होने लगती है कि कहीं वह हमेशा के लिए तो नहीं चली गई। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बानी परिस्थिति को सुलझाने के लिए वापस आएगी या उसके और रजत के बीच की भावनात्मक दूरी और बढ़ जाएगी।
 
बानी अरोड़ा की भूमिका निभाने वाली अमनदीप सिद्धू ने कहा, रजत और बानी आखिरकार करीब आ रहे थे, और दर्शक उनके बीच प्यार पनपते देख सकते थे। हालांकि, रजत के अतीत की चौंकाने वाली बात पता चलने से, जिससे बानी पूरी तरह से अनजान थी, वह आहत और ठगा हुआ महसूस करती है। भले ही वह रजत से इस बारे में पूछती है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस स्थिति से कैसे उबरते हैं।
ये भी पढ़ें
रॉकस्टार डीएसपी के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके म्यूजिकल सफर के बारे में