शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Hrithik Roshan, Deepika Padukone
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 मई 2017 (15:01 IST)

बाहुबली रितिक और देवसेना दीपिका

बाहुबली
यदि 'बाहुबली' को बॉलीवुड कलाकारों के साथ बनाया जाता तो आप किसे चुनते? यह प्रश्न बाहुबस्टर फिल्म 'बाहुबली' लिखने वाले के विजयेन्द्र प्रसाद से पूछा गया? सफलता का मजा ले रहे के विजयेन्द्र ने तुरंत रितिक रोशन का नाम लिया। उनके अनुसार रितिक रोशन बाहुबली के किरदार में और दीपिका पादुकोण देवसेना के किरदार में खूब जंचते। दोनों की जोड़ी अच्‍छी लगती है और अभिनय भी अच्छा कर लेते हैं। बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है। पूरे भारत में दर्शक सिनेमाघर में यह फिल्म देखने के लिए टूट पड़े हैं। इस सफलता से विजयेन्द्र बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि विजेयन्द्र 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली के पिता हैं। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के लिए मिली हीरोइन