कालकाजी मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे पर बी प्राक ने जाहिर किया दुख, बोले- ऐसा कभी होना नहीं चाहिए
वीडियो शेयर करके बी प्राक ने इस हादसे पर दुख जताया
B Praak Video: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सिंगर बी प्राक के परफॉर्मेंस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर में जागरण के कार्यक्रम में बी प्राक गा रहे थे। इसी दौरान स्टेज गिर गया और इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।
इस घटना पर बी प्राक ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक वीडियो रिलीज किया और ऐसे हादसें रोकने की गुजारिश की है। वीडियो में सिंगर कह रहे हैं, बहुत ही दुख हुआ और बहुत दुखी हूं मैं, बहुत ही दुखी हूं आज, दुखी मन से मुझे ऐसा लग रहा है क्योंकि पहली बार मैंने ऐसा देखा है अपने सामने ये हुआ, जहां पर मैं गा रहा हूं।
One woman died and 17 others were injured after a stage inside Delhi's Kalkaji mandir collapsed during a ritual ceremony on Friday midnight. B.Prak was performing while an incident happened. pic.twitter.com/hyGLAemLCM
उन्होंने कहा, मां कालका मंदिर में आज जो भी हुआ बहुत ही दुख की बात है और जिनको भी लगी जिनको भी चोटे आई हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि वो सब ठीक हों और बहुत जल्दी ठीक हो जाएं। और मैं आगे से यहीं कहूंगा कि प्रबंधन बहुत जरूरी है, प्रबंधन ने वहां पर लोगों को समझाया भी बहुत कि आप पीछे हो जाएं पर ये आप सब लोगों का मां के लिए प्यार है, मेरे लिए प्यार है।
बी प्राक ने कहा, हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है, बच्चों का, बुजुर्गों का, क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है इस दुनिया में और कभी हो ही नहीं सकता। तो हमें इसका बहुत ध्यान रखना है कि कभी किसी की जान पर ना पड़े। और मैं फिर से आऊंगा जब मां की इच्छा होगी तो हम फिर से आएंगे पर बहुत ध्यान रखना पड़ेगा, बहुत ज्यादा ध्यान।
उन्होंने कहा, बड़ा दुखी मन है आज मेरा, बहुत ज़्यादा, क्योंकि ऐसा कभी होना नहीं चाहिए था। मैं यही उम्मीद करता हूं कि जिनको भी लगी है वो सब ठीक हों और जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं, और आपके मैनेजमेंट को आगे से बहुत ध्यान रखना है। बेहद सावधान रहें। मेरा दिल आज बहुत दुखी है, बहुत ज्यादा, क्योंकि ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था। मेरी आशा है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्दी से ठीक हो जाएं।
खबरों के अनुसार 1500 से ज्यादा लोग बी प्राक के भजन सुनने मंदिर प्रांगण में पहुंची थी। इस दौरना काफी संख्या में लोग स्टेज पर चढ़ गए, जिसकी वजह से वह ढह गया। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।