• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Azhar, Emraan Hashmi, Nargis Fakhri, Cricket
Written By

अज़हर को नहीं जानती थीं नरगिस फाखरी

अज़हर
13 मई को प्रदर्शित फिल्म 'अज़हर' क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन से प्रेरित फिल्म है। इस फिल्म में अज़हर का किरदार इमरान हाशमी ने निभाया है जबकि अज़हर की पहली पत्नी नौरीन के किरदार में प्राची देसाई और दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के ‍किरदार में नरगिस फाखरी हैं। 
 
'अज़हर' के लिए जब नरगिस फाखरी से सम्पर्क किया गया तो उन्हें न तो क्रिकेट खेल के बारे में कोई जानकारी थी और न ही उन्होंने मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बारे में कुछ सुना या पढ़ा था। फिल्म साइन करने के बाद उन्होंने क्रिकेट और अज़हर के बारे में जानकारी हासिल की। 
 
नरगिस का कहना है कि वे अमेरिका में पली-बढ़ी हैं और वहां पर क्रिकेट के बारे बहुत ही कम लोग जानते हैं इसीलिए उनके पास भी क्रिकेट और अज़हर की कोई जानकारी नहीं थी। 
वैसे फिल्म में नरगिस ने बहुत ही खराब एक्टिंग की है। वे संगीता के किरदार को ठीक से परदे पर नहीं पेश कर पाईं। उन्हें सिर्फ ग्लैमरस दिखने के कारण फिल्म से जोड़ा गया। उन्होंने इमरान के साथ किसिंग सीन भी किए। 
ये भी पढ़ें
प्यार और शादी... जब होना है हो जाएगी