मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana starrer doctor g world tv premiere on zee cinema
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 24 दिसंबर 2023 (17:22 IST)

क्रिसमस के मौके पर आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

क्रिसमस के मौके पर आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर | ayushmann khurrana starrer doctor g world tv premiere on zee cinema
Film Doctor G World Television Premiere: अनुभूति कश्यप निर्देशित और जंगली पिक्चर्स निर्मित फिल्म 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की कहानी डॉक्टर उदय गुप्ता के सफर के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसका किरदार आयुष्मान खुराना ने निभाया है। 
 
वहीं अब इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। 'डॉक्टर जी' का टीवी प्रीमियर क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रात 8 बजे जी सिनेमा पर होगा। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee Cinema (@zeecinema)

उदय का सपना होता है कि वह ऑर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग विशेषज्ञ) में अपना करियर बनाए लेकिन उसे गायनेकोलॉजी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) की दुनिया में उतरना पड़ता है। जब उदय अपनी इच्छा के खिलाफ गाइनेकोलॉजिस्ट बनता है तो उसे इस पेशे को स्वीकार करने और इसे अपनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 
 
कहानी उस वक्त अजब मोड़ लेती है, जब उदय एक डॉक्टर के रूप में अपनी अहमियत समझता है, जहां वो नए दोस्त बनाता है और फिर वो अपने आप से मुलाकात करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आज का मजेदार चटपटा चुटकुला : नेता लोग कितना झूठ बोलते हैं