• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. awarapan 2 movie teaser and release date announces on emraan hashmi birthday
Last Modified: सोमवार, 24 मार्च 2025 (15:24 IST)

इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट, आवारापन 2 की हुई घोषणा, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट, आवारापन 2 की हुई घोषणा, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक - awarapan 2 movie teaser and release date announces on emraan hashmi birthday
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने जन्नत, आशिकी, राज, मर्डर जैसी कई हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दी है। साल 2007 में रिलीज हुई इमरान की फिल्म 'आवारापन' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को एक खास तोहफा मिला है। 
 
इस खास मौके पर 'आवारापन' के सीक्वल 'आवारापन 2' का ऐलान कर दिया गया है। मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया है। टीजर में 'आवारापन' मूवी की झलक देखने को मिल रही है। इसकी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। 
 
इमरान हाशमी ने अनाउंसमेंट टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख... आवारापन 2 सिनेमाघरों में 3 अप्रैल 2026 को।' 
 
बता दे कि साल 2007 में रिलीज हुई 'आवारापन' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था। फिल्म को मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म साउथ कोरियन मूवी A Bittersweet Life की अनक्रेडिटेड रीमेक थी। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रिया सरन, मृणालिनी शर्म और आशुतोष राणा नजर आए थे। 
ये भी पढ़ें
जाट ट्रेलर रिव्यू: सनी देओल की घातक पंचिंग, खून खौलाने वाले एक्शन सीन्स