• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Zakir Khans new stand-up special Delulu Express trailer released
Last Updated : सोमवार, 24 मार्च 2025 (13:37 IST)

नया स्टैंडअप स्पेशल देलुलु एक्सप्रेस लेकर आ रहे जाकिर खान, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

नया स्टैंडअप स्पेशल देलुलु एक्सप्रेस लेकर आ रहे जाकिर खान, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज - Zakir Khans new stand-up special Delulu Express trailer released
जाकिर खान अपना नया स्टैंडअप स्पेशल शो 'देलुलु एक्सप्रेस' लेकर आ रहे हैं। OML के बैनर तले बनी 'देलुल एक्सप्रेस' एक जबरदस्त कॉमेडी सफर है, जिसमें ज़ाकिर खान की ज़िंदगी के काम, प्यार और परिवार से जुड़े मज़ेदार किस्से देखने को मिलेंगे। 
 
ये मस्तीभरी जर्नी 27 मार्च से भारत और 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हाल ही में मेकर्स ने 'देलुलु एक्सप्रेस0 का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज किया है। यह स्टैंड-अप स्पेशल जबरदस्त हंसी का डोज़ देने वाला है।
 
शो में जाकिर खान अपने अनोखे अंदाज में हंसी का धमाका करते नजर आएंगे। इस स्टैंड-अप स्पेशल में वह अपने नौकरी तलाशने के दिनों की मज़ेदार कहानियां, एक यादगार ट्रेन जर्नी, ऑफिस में अपने रिपोर्टिंग मैनेजर से टकराव और प्यार से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाने वाले हैं। 
 
जाकिर खान की बिंदास और रिलेटेबल कहानियों के साथ यह शो हंसी का जबरदस्त डोज़ देने का वादा करता है। देलुलु एक्सप्रेस में ज़ाकिर की स्लैपस्टिक कॉमेडी और बेबाक अंदाज़ आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
ज़ाकिर खान के लिए देलुलु एक्सप्रेस सिर्फ एक स्टैंड-अप स्पेशल नहीं, बल्कि उनकी ज़िंदगी का खास हिस्सा है। वो कहते हैं, ये सेट मेरी ज़िंदगी के कुछ सबसे मज़ेदार और यादगार लम्हों से जुड़ा है। इन्हीं लम्हों ने मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं। मुझे रोजमर्रा की टेंशन में भी हंसी ढूंढने का मज़ा आता है, और मैं अपने ऑडियंस का दिल से शुक्रगुजार हूं, जो मेरे काम को इतना प्यार देते हैं।
 
ज़ाकिर ने कहा, कॉमिकस्तान, तथास्तु और मन पसंद को लोगों ने जिस तरह से पसंद किया, उसने मुझे और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का जोश दिया। प्राइम वीडियो की वजह से मेरी कॉमेडी 240 से ज्यादा देशों तक पहुंची, जो कुछ साल पहले मैंने सोचा भी नहीं था। अब मैं बेसब्री से देलूलू एक्सप्रेस लेकर आ रहा हूं – इसमें हंसी भी है, इमोशन भी और ढेर सारी मस्तियां भी। ये शो हर किसी को अपना लगेगा।