• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan skips IPL opening event supports TB awareness match
Last Modified: सोमवार, 24 मार्च 2025 (13:11 IST)

TB जागरूकता मैच के लिए सलमान खान ने छोड़ा IPL ओपनिंग इवेंट, फैंस हुए मुरीद

TB जागरूकता मैच के लिए सलमान खान ने छोड़ा IPL ओपनिंग इवेंट, फैंस हुए मुरीद - Salman Khan skips IPL opening event supports TB awareness match
सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि देश के सबसे दरियादिल और सामाजिक रूप से जिम्मेदार सितारों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया—IPL ओपनिंग सेरेमनी की चमक-धमक से दूर रहकर एक अहम मुहिम का हिस्सा बनने का। 
 
सलमान खान ने टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आईपीएल इवेंट को छोड़कर एक नेक पहल का समर्थन किया। सलमान खान के एक फैन द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
सलमान खान सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं हैं। बीइंग ह्यूमन के जरिए जरूरतमंदों की मदद से लेकर हर सामाजिक पहल में आगे रहने वाले सलमान ने हमेशा इंसानियत को पहली तरजीह दी है। 
 
अब जब उन्होंने टीबी जागरूकता मैच को सपोर्ट किया, तो ये एक बार फिर साबित हो गया कि उनके लिए लोगों की भलाई किसी भी ग्लैमर या इवेंट से ज्यादा जरूरी है। हाल ही में उन्होंने जरूरतमंदों के लिए आई कैंप का आयोजन कराया, जहां हजारों लोगों को फ्री आई चेकअप और इलाज की सुविधा दी गई। ये सिर्फ एक उदाहरण है कि वो समाज के लिए कितना कुछ करते हैं, बिना किसी शोर-शराबे के।
 
सलमान खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असली जिंदगी में भी सिकंदर हैं। उनकी निस्वार्थ मदद और दरियादिली ही उन्हें एक सच्चा हीरो बनाती है। टीबी अवेयरनेस को सपोर्ट करने का उनका फैसला ये साबित करता है कि वो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि समाज की भलाई के लिए भी पूरी शिद्दत से काम करते हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसे ए. आर. मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें
नया स्टैंडअप स्पेशल देलुलु एक्सप्रेस लेकर आ रहे जाकिर खान, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज