गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. astrologers to be present at the trailer launch event of sonam kapoor film the zoya factor
Written By

'द जोया फैक्टर' के ट्रेलर लॉन्च में एस्ट्रोलॉजर करेंगे शिरकत, सोनम आएंगी अपने लकी 'रेड' कलर की ड्रेस में नजर!

'द जोया फैक्टर' के ट्रेलर लॉन्च में एस्ट्रोलॉजर करेंगे शिरकत, सोनम आएंगी अपने लकी 'रेड' कलर की ड्रेस में नजर! - astrologers to be present at the trailer launch event of sonam kapoor film the zoya factor
सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मेकर्स पूरी तरह से तैयार हैं। कई ज्योतिषियों द्वारा की गई भविष्यवाणी के बाद फ़िल्म के ट्रेलर की तय तारीख को स्थगित कर दिया गया था और अब नई तारीख के अनुसार, ट्रेलर 29 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।


दिलचस्प बात यह है कि रिलीज होने वाले द जोया फैक्टर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सोनम कपूर और दुलकर सलमान की जोड़ी के साथ कुछ एस्ट्रोलॉजर भी शिरकत करेंगे। फिल्म में सोनम कपूर के लेडी लक के बारे में बात की गई है जो जोया सोलंकी का किरदार निभा रही हैं और ऐसे में ज्योतिषियों की मौजूदगी को भी फिल्म के लिए सौभाग्य कारक माना जाता है।
इतना ही नहीं, फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सोनम कपूर लक के प्रतीक के रूप में लाल रंग की ड्रेस पहनने वाली हैं। सोनम ने पूरी फिल्म यूनिट्स में भी रेड कलर का आउटफिट पहना है जो इसे उनका लकी कलर बनाता है!
 
ट्रेलर लॉन्च की तारीख की घोषणा करने के बाद, निर्माताओं ने द जोया फैक्टर के ट्रेलर के लिए ओर अधिक प्रत्याशा पैदा कर दी है। और अब, इस खबर ने दर्शकों के बीच उत्साह दोगुना बढ़ा दिया है।
 
फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं और फॉक्स स्टार हिंदी द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
आटा कहां से लाते हो : यह चुटकुला आपका पेट दुखा देगा