गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bollywood actor Sidharth Malhotra on his digital debut
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2019 (17:52 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कब करेंगे डिजिटल डेब्यू

Sidharth Malhotra
डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता से बॉलीवुड स्टार्स भी अछूते नहीं रहे। सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे कई स्टार्स डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं और कई अन्य अभी कतार में हैं। OTT प्लेटफॉर्म में एंट्री को लेकर बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने क्या कहा है, आइए जानते हैं।
 
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे फिलहाल डिजिटल स्पेस में कदम रखने की दिलचस्पी नहीं रखते हैं और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे कब इस प्लेटफॉर्म पर एंट्री करेंगे।
 
सिद्धार्थ ने कहा, “मेरे पास फिल्मों में करने के लिए पर्याप्त दिलचस्प कैरेक्टर हैं, चाहे वह ‘मरजावां’ हो या ‘शेरशाह’। मुझे एक अभिनेता के तौर पर रचनात्मक संतुष्टि मिल रही है। जिस तरह के अलग-अलग कैरेक्टर मुझे फिल्मों में निभाने को मिल रहे हैं, उससे मैं खुश हूं।”
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on



सिद्धार्थ ने आगे बताया कि अगर भविष्य में उन्हें फिल्मों के रोल से रचनात्मक संतुष्ट नहीं मिली, तो वह जरूर वेब शो करने के बारे में सोचेंगे।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सिद्धार्थ की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा थीं। लेकिन ‘हंसी तो फंसी’ की जोड़ी का जादू इस बार नहीं चल पाया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on



सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्म ‘मरजावां’ को लेकर चर्चा में हैं। सिद्धार्थ के अलावा इसमें रितेश देशमुख, रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिकाओं में होंगी। ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी। हाल ही में उन्होंने फिल्म के पोस्टर शेयर किए थे, जो काफी इंटरेस्टिंग हैं। देखें पोस्टर-
सिद्धार्थ फिल्हाल अपनी आगामी फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के लिए कारगिल में हैं। ‘शेरशाह’ करगिल वॉर के हीरो विक्रम बत्रा की जीवन पर आधारित है। ये फिल्म 2020 में रिलीज होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें
'द जोया फैक्टर' के ट्रेलर लॉन्च में एस्ट्रोलॉजर करेंगे शिरकत, सोनम आएंगी अपने लकी 'रेड' कलर की ड्रेस में नजर!