बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tara sutaria talks about sidharth malhotra says he will make a great boyfried
Written By

तारा सुतारिया बोलीं- सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बेहतरीन बॉयफ्रेंड बनेंगे, क्या कर रही हैं डेट?

तारा सुतारिया बोलीं- सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बेहतरीन बॉयफ्रेंड बनेंगे, क्या कर रही हैं डेट? - tara sutaria talks about sidharth malhotra says he will make a great boyfried
तारा सुतारिया ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे नजर आए। तारा इन दिनों अपनी पहली फिल्म की रिलीज का जश्न मना रही है। वहीं तारा को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही हैं कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं।

Photo : Instagram
तारा और सिद्धार्थ कई बार एक साथ स्पॉट भी हो चुके हैं। मगर तारा ने इन अफवाहों पर तब विराम लगा दिया था जब उन्होंने कहा कि वह सिंगल हैं। लेकिन लगता है कि अभी भी लोग यह मानने को तैयार नहीं है कि सिद्धार्थ और तारा के बीच कुछ नहीं है। तभी तो बीच-बीच में दोनों के अफेयर के चर्चे उड़ते रहते हैं।
 
तारा से जब फिर पूछा गया कि क्या वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं? रिपोर्ट्स के अनुसार, तारा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सिद्धार्थ एक बेहतरीन बॉयफ्रेंड बनेंगे, लेकिन मैं आपको कहना चाहती हूं कि मैं पूरी तरह से सिंगल हूं। अब तो उन लोगों को जवाब मिल गया होगा जो यह जानने को बेताब थे कि तारा सुतारिया और सिद्धार्थ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं।
 
तारा इन दिनों बेहद खुश हैं। उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ठीक-ठाक चल रही है और इसमें तारा की स्किल्स को भी काफी सराहा गया। तारा मिलाप जावेरी की फिल्म 'मरजावां' में नजर आएंगी, जिसमें उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी होंगी। इसके अलावा तारा सुतारिया तेलुगु भाषा की हिट फिल्म आरएक्स100 में भी दिखेंगी।