बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn to invest rs 600 crore to launch multiplexes
Written By

अजय देवगन शुरू करने जा रहे हैं यह बिजनेस, करेंगे इतने करोड़ रुपए निवेश

अजय देवगन शुरू करने जा रहे हैं यह बिजनेस, करेंगे इतने करोड़ रुपए निवेश - ajay devgn to invest rs 600 crore to launch multiplexes
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन देशभर में मल्टीप्लेक्स खोलने जा रहे हैं। अजय ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ और गाजीपुर में दो सिंगल स्क्रीन थियेटर्स को पहले से ही खरीदा हुआ है। अब वह देश के दूरगामी इलाकों में नए मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं।


अजय अपने मल्टीप्लेक्स वेंचर NY Cinemas Llp में आने वाले पांच साल में 600 करोड़ का निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अजय ने कहा, मेरा मकसद है कि मैं देश के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में 250 स्क्रीन्स ओपन करूं। 
 
अजय देवगन के मल्टीप्लेक्स वेंचर का पहला लॉन्च जून में मध्य प्रदेश के रतलाम में होगा। NY सिनेमा का खास मकसद रिमोट एरिया में लोगों को मॉर्डन थियेटर्स की सुविधा देना है। 
 
अजय देवगन की हाल ही में कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत और तब्बू भी है। इस साल अजय देवगन की टोटल धमाल भी रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें
कैमरे के ऑन होने पर मैं अकेली होती हूं : तब्बू