शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ar rahman to give music for ishaan khattar film pippa
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (10:49 IST)

ईशान खट्टर की 'पिप्पा' में संगीत देंगे एआर रहमान, भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म

ईशान खट्टर की 'पिप्पा' में संगीत देंगे एआर रहमान, भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म - ar rahman to give music for ishaan khattar film pippa
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान 'एयरलिफ्ट' फिल्म के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन की अगली फिल्म 'पिप्पा' में संगीत देंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध पर आधारित इस फिल्म में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पैन्युली अभिनय करते नजर आएंगे।

 
इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर निर्मित करेंगे। रविंदर रंधावा, तन्मय मोहन और मेनन ने फिल्म की पटकथा लिखी है। यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। हालांकि, इस फिल्म में एआर रहमान के संगीत देने की खबर के बाद फैंस की उत्सुकता अभी से बढ़ गई है।
 
फिल्म 'पिप्पा' में युद्ध पर आधारित कहानी को फिल्माया जाएगा। यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की पुस्तक 'द बर्निंग चैफिस' पर आधारित है। 45वीं घुड़सवार दस्ते में शामिल ब्रिगेडियर मेहता ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी।
 
एआर रहमान ने कहा कि फिल्म 'पिप्पा' की कहानी मानवीय भावना से जुड़ी हुई है, इसलिए उन्होंने फिल्म में म्यूजिक देने में दिलचस्पी दिखाई। इसकी कहानी हर एक परिवार से संबंधित है। मैं राजा कृष्ण मेनन, रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
 
RSVP मूवीज ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म 'पिप्पा' में एआर एहमान संगीत देंगे। RSVP मूवीज ने लिखा, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ऑस्कर विजेता एआर रहमान 'पिप्पा' के लिए संगीत देंगे।' 
 
रहमान स्वदेस, रंग दे बसंती, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम कर चुके हैं। इन फिल्मों के संगीत को दर्शक अब भी काफी रुचि लेकर सुनते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सरिस्का एवं रणथम्भौर राष्ट्रीय अभयारण्य राजस्थान, घूमेंगे तो आनंद आ जाएगा