अपारशक्ति खुराना बने पिता, पत्नी आकृति ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म
बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना के घर नया मेहमान आया है। उनकी पत्नी आकृति खुराना ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी अपारशक्ति खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कार्ड शेयर किया है। इस पर लिखा है कि अपारशक्ति और आकृति 27 अगस्त, 2021 को अरजोई ए खुराना का प्यार से स्वागत करते हैं। एक्टर ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम अर्जोई ए खुराना रखा है।
फैंस और सेलेब्स अपारशक्ति और आकृति को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। इस पोस्ट पर भूमि पेडनेकर और नुसरत भरूचा सहित तमाम सिलेब्स बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि अपारशक्ति खुराना ने सितंबर 2014 में आकृति से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात डांस क्लास में हुई थी। अपारशक्ति को आखिरी बार रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में नजर आए थे।