अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘मिस्टर सुनील गावस्कर, आपका बयान अनुचित है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने पति के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराया। आपने इतने सालों तक क्रिकेटरों की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरा और हमारे साथ भी होना चाहिए।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे यकीन है कि बीती रात के मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आए।’

(Photo : Instagram)
एक्ट्रेस अंत में लिखती हैं, ‘आदरणीय मिस्टर गावस्कर, आप एक लीजेंड हैं जिनका नाम इस जेंटलमेन्स गेम में ऊंचा स्थान रखता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।’
दरअसल, आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली की खराब परफोर्मेंस को देख सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा था, ‘इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है।’
बता दें, सुनील ने ये बयान विराट-अनुष्का के लॉकडाउन के टाइम के वीडियो को ध्यान में रखकर दिया है जिसमें विराट, अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते दिखे थे।