शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anup jalota to role of sathya sai baba in his biopic
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (13:06 IST)

अनूप जलोटा निभाएंगे सत्य साईं बाबा का किरदार

अनूप जलोटा निभाएंगे सत्य साईं बाबा का किरदार - anup jalota to role of sathya sai baba in his biopic
भजन सम्राट और 'बिग बॉस 12' के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अनूप जलोटा को जल्द ही विक्की राणावत के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में लीड रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म में वह सत्य साईं बाबा की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

 
इस फिल्म से अनूप जलोटा का लुक सामने आ चुका है। फिल्म का शीर्षक 'सत्य साईं बाबा' दिया गया है। इस फिल्म के बारें में बात करते हुए अनूप जलोटा ने कहा, मुझे खुशी है कि मुझे सत्य साईं बाबा का किरदार निभाने का मौका मिला। क्योंकि मैं खुद उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर बहुत भरोसा करता हूं।
 
उन्होंने आगे कहा, मैंने उन्हें करीब से देखा है और उनके बारे में काफी कुछ पढ़ा भी है। इस फिल्म में बड़े स्तर पर रिसर्च की जरूरत थी और इस किरदार को निभाना एक चुनौती होगी।
 
बालाकृष्ण श्रीवास्तव के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में बप्पी लहरी ने संगीत दिया है। फिल्म में अनूप जलोटा के अलावा जैकी श्रॉफ, साधिका रंधावा, गोविंद नामदेव, अरुण बक्शी और मुश्ताक खान जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म को हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, तेलुगु और मराठी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। 
 
सत्य साईं बाबा की यह बायोपिक 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। सत्य साईं बाबा का जन्म 23 नवंबर, 1926 को हुआ था। 14 साल की उम्र में उन्होंने समाज की सेवा के लिए अपने घर को छोड़ दिया था।
 
ये भी पढ़ें
'रील लाइफ' हीरो जो 2020 में बने 'रियल लाइफ' हीरो