बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan will complete 50 year in films on february 15
Written By

15 फरवरी को अमिताभ बच्चन रचेंगे यह इतिहास

15 फरवरी को अमिताभ बच्चन रचेंगे यह इतिहास - amitabh bachchan will complete 50 year in films on february 15
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में बमन ईरानी की प्रोडक्शन हाउस लॉन्चिंग में पहुंचे थें। जहां बमन की पत्नी ने अमिताभ बच्चन को एक शाल पहनाई जिस पर भारत के कई भाषाओं में कुछ लिखा था। उस शाल में लिपटने के बाद अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया कि 15 फरवरी को वह फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे कर लेंगे और इसके चलते ही ये शाल उन्हें उपहार में मिली। 
 
अमिताभ बच्चन ने कहा, यह मेरे लिए बहुत ही कृतज्ञता व्यक्त करने वाले और भावुक क्षण है। अब से कुछ सप्ताह बाद अर्थात 15 फरवरी को मैं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे कर लूंगा। मुझे लगता है मेरे फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में यह अब तक मुझे उपहार में प्राप्त हुआ सबसे अनमोल उपहार है।
 
अमिताभ बच्चन ने 15 फरवरी 1969 को अपनी जिंदगी की पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ को साइन किया था। अमिताभ बच्चन कुछ ऐसे कलाकारों में से एक हैं, जों बिना रुके आज भी समय पर सभी कामों को करते हैं। अभिताभ जल्द ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संग फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
देशभक्ति से परिपूर्ण गीत जज्बे को करते हैं बुलंद